India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर(बुधवार) से बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरी पारी में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिली हैं, चाय ब्रेक तक भारतीय टीम ने 15 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 57 रन बनाए है, जिसमें यशस्वी जयसवाल(29) और रोहित शर्मा(27) रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके वावजूद न्यूज़ीलैंड अभी भी 299 आगे है. भारत आज बिना कोई विकेट खोये पारी को आगे बढ़ाना चाहेंगे. यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड की पहली पारी 402 रनों पर सिमटी, रचिन रविंद्र ने ठोका तूफानी शतक, भारत पर हासिल की 356 रनों की बढ़त
आज तीसरे दिन न्यूज़ीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही क्योकि पहले सेशन की शुरुआत में 4 विकेट जल्दी गिरी लेकिन रचिन रवीन्द्र और टिम सऊदी के बीच शतकीय साझेदारी ने बेहतरीन वापसी कराई है, जिसके वजह से लंच ब्रेक तक, न्यूज़ीलैंड ने 81 ओवर में 7 विकेट खोकर 345 रन बनाए, रचिन रविंद्र ने शतक ठोका हैं, जिसके वजह से पूरी टीम 91.3 ओवर में 402 रन बनाकर पर सिमटी है. जिसमे रचिन की 134 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, वही, टिम सऊदी ने भी 65 रन की खुबसूरत पारी शामिल था. न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. डेवोन कॉनवे के अलावा विल यंग ने 33 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने 3 -3, मोहम्मद सिराज 2, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को एक-एक विकेट मिला.
इसके बाद पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत निराशाजनक रहीं. पहली पारी में टीम इंडिया ने 31.2 ओवरों में महज 46 रन बनाकर सिमट गई. यह टीम इंडिया का अपना तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं भारतीय सरजमीं पर किसी टीम का यह सबसे कमस्कोर है. भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने कुल 5 विकेट हासिल किए. वहीं विलियम ओरोर्के को कुल 4 सफलताएं मिली.