T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को ये धुरंधर अकेले जिता सकते हैं मुकाबला, एकतरफा कर सकते हैं मैच

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही बल्ला जमकर गरजता है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच अर्धशतक जड़े हैं. साल 2012 से 2022 तक टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

IND vs PAK: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का आगाज हो गया है. वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) की मेज़बानी में खेला जा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया. टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) को 8 विकेट से हरा दिया. आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाजों के अलावा बल्लेबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया. बहरहाल, अब दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें इंडिया और पाकिस्तान मैच पर है. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें शनिवार यानी 9 जून को आमने-सामने होगी. दोनों टीमों न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में टकराएंगी.

फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो अकेले मैच का रुख बदल सकते हैं. T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, डालें हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर

9 जून को खेले जाने वाले टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच में सभी की नजरें तीन धुरंधर खिलाड़ियों पर होंगी. इन तीन खिलाड़ी का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. अगर ये तीनों उस दिन धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं तो पाकिस्तान को टीम इंडिया एकतरफा मात दे सकती है.

पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं ये तीन भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली: टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज विराट कोहली ने 2009 से 2023 तक पाकिस्तान के खिलाफ 26 मैच खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 26 मैचों में 108.97 की स्ट्राइक रेट से 1166 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सात अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 111 चौके और 18 छक्के लगाए हैं. विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन 183 रन है.

हार्दिक पांड्या: टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2016 से 2023 तक पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैच खेले हैं. इन 13 मैचों में हार्दिक पांड्या ने 293 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या का बेस्ट स्कोर 87 रन है. हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ इन 13 मैचों में 19 विकेट लिए हैं. हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 8 रन देकर 3 विकेट चटकाए है.

सूर्यकुमार यादव: टीम इंडिया के विस्फोटक आलराउंडर सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ अबतक कुल 4 मैच खेले हैं. इन 4 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 123.91 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए हैं. लेकिन फिर भी सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs Pakistan 3rd T20 2024 Live Streaming In India: तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगी काटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Mini Battle: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरे टी20 में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Match Winner Prediction: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कल खेला जाएगा महा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Australia vs Pakistan, 3rd T20I Pitch Report And Weather Update: होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\