T20 World Cup 2024: क्या भारत बनाम बांग्लादेश वार्म-अप मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स, डीडी फ्री डिश और दूरदर्शन के राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर उपलब्ध है? यहां जानें पूरी जानकारी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 दो जून से शुरू होने वाले है. इस बार मेगा इवेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में हो रही है. टूर्नामेंट के लिए सभी 20 टीमों ने कमर कस ली है. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट के लिए न्यू यॉर्क पहुंच चुकी है.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 दो जून से शुरू होने वाले है. इस बार मेगा इवेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में हो रही है. टूर्नामेंट के लिए सभी 20 टीमों ने कमर कस ली है. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट के लिए न्यू यॉर्क पहुंच चुकी है. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ एक वॉर्म-अप मैच खेलेगी. इस मैच में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की भिड़ंत बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से होगी. यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: IND vs BAN T20 World Cup 2024 Warm-Up Match Free Live Streaming: आज भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्म-अप मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अभ्यास मैच भारतीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार रात 08:00 बजे शुरू होगा. इस बीच, यदि आप डीडी स्पोर्ट्स पर भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अभ्यास मैच देखने का विकल्प खोज रहे हैं, तो इसकी जानकारी आइए आपको बतातें हैं.
दरअसल, आपको बता दें की डीडी स्पोर्ट्स को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के चुनिंदा मैचों के प्रसारण अधिकार मिले हैं और यह भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सभी मैचों का प्रसारण करेगा. हालांकि, भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर डीडी फ्री डिश या किसी अन्य डीटीटी (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविजन) प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं होगा. भारत बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर उपलब्ध होगा.
बता दें की स्टार स्पोर्ट्स को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आधिकारिक प्रसारण का अधिकार है. जबकि डिजिटल पर डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. ऐसे में आप भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का अभ्यास मैच यहां पर देख सकतें हैं.