ICC T20 World Cup 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) के बीच गुरूवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 43वां मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बारबाडोस (Barbados) के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का तीसरा मुकाबला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 47 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही सुपर-8 के पहला मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए एक कदम आगे बढ़ा लिया हैं. Team India Stats In ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा, इस अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ने से महज एक कदम दूर
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचने तक टीम इंडिया कोई मैच नहीं हारी थी, लेकिन असली परीक्षा अब शुरू हुई है. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की लय को देखते हुए टीम इंडिया का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट सकता है. टीम इंडिया साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकीं है. ऐसे में टीम इंडिया को तीन काम ऐसे करने होंगे, जो इसे वर्ल्ड चैंपियन बना दें.
विराट कोहली रन बनाएं
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरूआत करते नजर आए हैं. चार मैचों में विराट कोहली सिर्फ 29 रन बनाए हैं. विराट कोहली को भारतीय टीम में बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी कहा जाता हैं. जब शरीर की रीढ़ ही मजबूत नहीं होती तो भला उसे पूरी तरह फिट कैसे बताया जा सकता है. ऐसे ही विराट कोहली को आने वाले मुकाबलों में बड़ी पारी खेलनी होगी.
टीम में एक रिस्ट स्पिनर होना चाहिए
बता दें कि टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में कुलदीप चहल और युजवेंद्र चहल को बतौर रिस्ट स्पिनर शामिल किया गया हैं. अब वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं और यहां की पिच स्पिन गेंदबाजी के अनुरूप रह सकती हैं. गेंदबाजी में विविधता के लिए टीम इंडिया को कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल को आने वाले मुकाबलों में खिलाना चाहिए.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में निरंतरता
रोहित शर्मा और विराट कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज वर्ल्ड कप में पूरी तरह असफल नजर आए हैं. हालांकि 3 नंबर पर खेलते हुए ऋषभ पंत ने सभी मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है. मगर सलामी जोड़ी के ना चलने से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर काफी ज्यादा दबाव आ रहा है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव दो अर्धशतक के अलावा अन्य 2 पारियों में महज 9 रन बना पाए हैं. वहीं बाकी बल्लेबाजों ने भी कुछ खास नहीं किया है. मिडिल ऑर्डर बैटिंग का कॉम्बिनेशन अच्छा होना चाहिए. अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनना है तो हर हाल में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को मजबूत करना होगा.
गुरुवार को खेले गए सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 181 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में महज 134 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ होगा.