T20 World Cup 2024: टीम इंडिया और अफगानिस्तान के मुकाबले में होती हैं बारिश तो किसे होगा फायदा? जानें क्या है सुपर-8 के नियम

एक ग्रुप में मौजूद 4 टीमों को तीन-तीन मुकाबले खेलने पड़ेंगे. अगर सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की करनी है, तो कम से कम टीमों को दो-दो मुकाबले जीतने होंगे. टीम इंडिया ग्रुप-ए में अपने तीनों मुकाबले जीत लेती है तो सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के आधार पर टीम इंडिया को डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी.

टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup Super 8: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) अभी तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल है. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया हैं. अब टीम इंडिया (Team India) सुपर 8 मुकाबलों के लिए मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पहला मैच अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) से है. यह मैच 20 जून को खेला जाएगा. T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ कोई भी बल्लेबाज ने नहीं किया ये अनोखा कारनामा, क्या भारत इस रिकॉर्ड को रखेगा बरकरार?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. मौसम पर नजर डालें ब्रिजटाउन में अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने के अनुमान हैं. वहीं मैच वाले दिन बारिश होने की भी आशंका है, चूकी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कई मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो गए. ऐसे में अगर टीम इंडिया और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो क्या होगा?

सुपर-8 नॉकआउट स्टेज

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-बी में अमेरिका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका है. तो वहीं, ग्रुप-ए में टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. अब ये टूर्नामेंट और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. अब इन 8 टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलेगा.

एक ग्रुप में मौजूद 4 टीमों को तीन-तीन मुकाबले खेलने पड़ेंगे. अगर सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की करनी है, तो कम से कम टीमों को दो-दो मुकाबले जीतने होंगे. टीम इंडिया ग्रुप-ए में अपने तीनों मुकाबले जीत लेती है तो सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के आधार पर टीम इंडिया को डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी.

टीम इंडिया और अफगानिस्तान मैच में बारिश आई तो क्या?

बता दें कि टीम इंडिया और अफगानिस्तान का सुपर-8 का मुकाबला 20 जून को खेला जाना है. अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा. अगर ऐसा होता है कि टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिल सकती है. ऐसे में टीम इंडिया को अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी पड़ेगी.

टीम इंडिया के लिए सुपर 8 का मुकाबला आसान नहीं होगा. टीम इंडिया को अफगानिस्तान से कांटे की टक्कर मिलेगी. अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप सी में है. इस दौरान अफगानिस्तान ने 3 मैच खेले और तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को उलटफेर का शिकार बनाया था. न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराया था. अफगानिस्तान की टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. लिहाजा टीम इंडिया को अफगानिस्तान से सतर्क रहने की जरूरत होगी.

अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज टॉप पर हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 3 मैचों में 167 रन बनाए हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है. इस लिस्ट के टॉप 10 में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है. टीम इंडिया के लिए इस बार ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने 3 मैचों में 96 रन बनाए हैं.

19 जून से खेले जाएंगे सुपर-8 के मैच

सुपर-8 के मुकाबलों की शुरुआत 19 जून से होगी. सुपर-8 का पहला मुकाबला अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगी. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में आयोजित होगा.

Share Now

\