T20 International: इस भारतीय बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में मचाया हैं कोहराम; बनाए है सबसे ज्यादा रन; यहां देखें लिस्ट

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव चौथे पायदान पर हैं. इस फॉरमेट में सूर्यकुमार यादव पिछले दो साल में धूम मचा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने 51 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 49 पारियों में कुल 1780 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: क्रिकेट (Cricket) में कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं, जिन्हें तोडना तो दूर उनके करीब पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है. इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में भी कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे भी हैं. टी20 क्रिकेट बल्लेबाजों का माना जाता हैं. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज जमकर चौकों और छक्कों की बरसात करते हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज हैं.

इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली: इस लिस्ट में पहले पायदान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम दर्ज हैं. विराट कोहली ने 115 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 107 पारियों में टीम इंडिया के लिए कुल 4008 रन बनाए हैं. विराट कोहली दुनियाभर में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. Asia Cup Record: एशिया कप के इन रिकार्ड्स का टूटना बहुत मुश्किल, एमएस धोनी के नाम दर्ज हैं ये अनोखे रिकॉर्ड; आंकड़ों पर एक नजर

रोहित शर्मा: इस खास लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर है. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 140 पारियों में कुल 3853 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 182 छक्के दर्ज हैं.

केएल राहुल: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. केएल राहुल ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 68 पारियों में कुल 2265 रन बनाए हैं. फिलहाल केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन रिकॉर्ड में केएल राहुल का नाम अभी भी शामिल है.

सूर्यकुमार यादव: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव चौथे पायदान पर हैं. इस फॉरमेट में सूर्यकुमार यादव पिछले दो साल में धूम मचा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव ने 51 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए 49 पारियों में कुल 1780 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. 12वीं बार इस फॉरमेट में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए.

शिखर धवन: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से टीम के बाहर हैं. टी20 इंटरनेशनल काफी समय से शिखर धवन नहीं खेले हैं. फिर भी इस लिस्ट में शिखर धवन का नाम पांचवें स्थान पर है. टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 66 पारियों में कुल 1759 रन बटोरे हैं.

Share Now

\