T20 International: अगली दो पारी में सूर्यकुमार यादव बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान, कर सकते हैं रोहित शर्मा की बराबरी

Suryakumar Yadav record: टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में कुछ ही मैचों में सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' के मामले में कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: ICC/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के युवा दिग्गज बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने बल्लेबाजी की बदौलत कई बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चूके हैं. टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से खूब रन निकलते हैं. यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन पर मौजूद हैं. अब सूर्यकुमार यादव एक और कीर्तिमान रचने के बेहद करीब हैं. एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे बनाने में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 148 मैच लगे थे, लेकिन सूर्यकुमार यादव उसे चंद मैचों में ही अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, रोहित शर्मा को जितने ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने में 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने पड़े थे, सूर्यकुमार यादव उसे 50 मैचों के भीतर ही बराबर कर सकते हैं.

अब तक सूर्याकुमार यादव 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 10 ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 148 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 12 खिताब और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 15 ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब अपने नाम किए हैं. 2023 Men’s FIH Hockey World Cup: ये दिग्गज खिलाड़ी बना सकते हैं टीम इंडिया को हॉकी वर्ल्ड कप में चैम्पियन, भारत के पास दूसरा खिताब जीतने का सुनहरा मौका

सूर्याकुमार यादव को रोहित शर्मा की बराबरी करने के लिए सिर्फ दो मैचों की दरकार है. जिस शानदार फॉर्म में वो इन दिनों चल रहे हैं, आराम से दो मैचों में लगातार दो ‘मैन ऑफ द मैच’ जीत सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में सूर्याकुमार यादव ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर ‘मैन ऑफ द मैच’ अपने नाम किया था.

अब तक ऐसा रहा सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल करियर

बता दें कि साल 2021 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब तक टीम के लिए 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 43 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने 46.41 की औसत और 180.34 के स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 3 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

BCCI Annual Player Contracts: क्या 2 फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा का होगा डिमोशन? A+ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करेगी बीसीसीआई

Sanju Samson vs Shubman Gill T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल में बतौर सलामी बल्लेबाज कुछ ऐसा रहा हैं संजू सैमसन और शुभमन गिल का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड

\