IND vs AUS 4th Test 2021: टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में किया डेब्यू, यहां पढ़े कैसा रहा है उनका अबतक का क्रिकेट करियर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. इसमें एक नाम तमिलनाडु के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन का है जबकि दूसरा नाम चेन्नई के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर का है.

टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर (Photo Credits: @BCCI/Twitter)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. इसमें एक नाम तमिलनाडु के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) का है जबकि दूसरा नाम चेन्नई के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का है.

बता दें कि यह दोनों ही खिलाड़ी देश के लिए वनडे और T20 मैच खेल चुके हैं. वाशिंगटन सुंदर ने देश के लिए अबतक जहां एक वनडे और 26 T20 मैच खेले हैं, वहीं टी नटराजन ने देश के लिए एक वनडे और तीन T20 मैच खेले हैं. सुंदर ने देश के लिए वनडे में एक सफलता प्राप्त की है जबकि T20 क्रिकेट में उन्होंने 26 मैच खेलते हुए 25 पारियों में 29.1 की एवरेज से 21 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: यहां पढ़ें क्यों टीम इंडिया ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत सकती है चौथा टेस्ट मुकाबला

इसके अलावा उन्होंने घरेलु क्रिकेट में 12 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 20 पारियों में 26.9 की एवरेज से 30, लिस्ट A क्रिकेट में 39 मैच खेलते हुए 33 पारियों में 46.8 की एवरेज से 24 और 87 T20 मैच खेलते हुए 85 पारियों में 28.0 की एवरेज से 67 सफलता प्राप्त की है. सुंदर के नाम आईपीएल में 36 मैच खेलते हुए 35 पारियों में 24 विकेट दर्ज हैं.

इसके अलावा बात करें उनके बल्लेबाजी के बारे में तो उन्होंने देश के लिए T20 क्रिकेट में 26 मैच की नौ पारियों में 40 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 मैच खेलते हुए 17 पारियों में 532, लिस्ट A क्रिकेट में 427, T20 क्रिकेट में 828 और आईपीएल में 36 मैच खेलते हुए 22 पारियों में 186 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: सभी को याद है 2003 में गांगुली का ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से अकेले लड़ना, मगर इन तीन बल्लेबाजों ने भी गाबा में लगाए हैं शतक

वहीं बात करें टी नटराजन के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए एक वनडे मैच खेलते हुए एक पारी में दो और तीन T20 मैच खेलते हुए तीन पारियों में छह विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने घरेलु क्रिकेट में 20 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 33 पारियों में 64, लिस्ट A क्रिकेट में 16 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 18 और 41 T20 मैच खेलते हुए 41 इनिंग्स में 41 विकेट चटकाए हैं. नटराजन के नाम आईपीएल में 22 मैच खेलते हुए 22 इनिंग्स में 18 सफलता दर्ज है.

Share Now

\