SYT W vs BRH W 16th Match WBBL 2024 Scorecard: सिडनी थंडर ने ब्रिस्बेन हीट को 19 रन से हराया, सामन्था बेट्स ने चटकाई 4 विकेट

महिला बिग बैश लीग 2024 का 16वां मैच आज सिडनी थंडर महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच पर्थ के W.A.C.A. ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में सिडनी थंडर महिला टीम ने ब्रिस्बेन हीट महिला टीम को 19 रन से हरा दिया. इसके साथ ही सिडनी थंडर ने चार मैच में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है.

SYT W vs BRH W (Photo: @WBBL)

Sydney Thunder Women vs Brisbane Heat Women, 16th Match Womens Big Bash 2024 Scorecard: महिला बिग बैश लीग 2024 का 16वां मैच आज सिडनी थंडर महिला बनाम ब्रिस्बेन हीट महिला के बीच पर्थ के W.A.C.A. ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में सिडनी थंडर महिला टीम ने ब्रिस्बेन हीट महिला टीम को 19 रन से हरा दिया. इसके साथ ही सिडनी थंडर ने चार मैच में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. सिडनी थंडर की ओर से इस मैच में सामन्था बेट्स ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 चार विकेट चटकाई. इसके अलावा हीथर नाइट ने भी 34 गेंदों म 59 रनों की पारी खेली. यह भी पढें: Australia vs Pakistan 2nd ODI 2024 Preview: दूसरे वनडे में पाकिस्तान करेगी वापसी या ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर जमाएगी कब्जा, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

मैच की बात करें तो सिडनी थंडर महिला टीम की शुरुवात शानदार रही. सिडनी थंडर महिला टीम ने शुरूआती 6 ओवर में 49 रन बनाए. इसके बाद सिडनी थंडर का पहला विकेट 52 रन पर गिरा. ब्रिस्बेन हीट महिला टीम की कप्तान जेस जोनासेन ने चमारी अथापट्टू को 33 रन पर आउट कर सिडनी थंडर को पहला झटका दिया. सिडनी थंडर की ओर से सबसे ज्यादा हीथर नाइट ने 59 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान फ़ोबे लिचफ़ील्ड 40 रन और जॉर्जिया वोल 22 रन बनाई. वहीं ब्रिनस्बे हीट महिला टीम की ओर से कप्तान जेस जोनासेन ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 22 रन 3 विकेट चटकाई. इसके अलावा शिखा पांडे और निकोला हैनकॉक को एक-एक विकेट मिला.

171 रनों का पीछा करने उत्तरी ब्रिस्बेन हीट महिला टीम 19.1 ओवर में 151 रनों पर सिमट गई. ब्रिस्बेन हीट महिला की ओर से चार्ली नॉट ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाई. इसके अलावा ग्रेस हैरिस 41 रन बनाई. वहीं सिडनी थंडर महिला की ओर से सबसे ज्यादा सामन्था बेट्स ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 चार विकेट चटकाई. इसके अलावा तानेले पेशेल और चमारी अथापट्टू को एक-एक विकेट मिला।

Share Now

\