Sydney Thunder Women Beat Hobart Hurricanes Women, 7th Match Scorecard: सातवें मुकाबले में सिडनी थंडर ने होबार्ट हरिकेंस को 33 रनों से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने मचाई तबाही; यहां देखें STW बनाम HHW मैच का स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 24 रन पर टीम के दो विकेट गिर गए थे. होबार्ट हरिकेन्स की टीम 17 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 113 रन ही बना सकीं. होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से हीथर ग्राहम ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली. हीथर ग्राहम के अलावा कप्तान एलिस विलानी 25 रन बनाई.

सिडनी थंडर (Photo Credits: Twitter/WBBL)

Sydney Thunder Women Beat Hobart Hurricanes Women, Women's Big Bash League 2024 7th Match Scorecard: महिला बिग बैश लीग 2024 का सातवां मुकाबला आज यानी 31 अक्टूबर को सिडनी थंडर महिला बनाम होबार्ट हरिकेंस महिला के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी (Sydney) के उत्तरी सिडनी ओवल (North Sydney Oval) में खेला गया. इस मुकाबले में सिडनी थंडर ने होबार्ट हरिकेंस को 33 रनों से हरा दिया हैं. इस टूर्नामेंट में सिडनी थंडर महिला टीम की कमान फोएबे लिचफील्ड (Phoebe Litchfield) कंधो पर है. जबकि, होबार्ट हरिकेंस महिला टीम की कप्तानी एलिस विलानी ( Elyse Villani) कर रही है. SYT W vs HBH W 7th Match WBBL 2024 Scorecard: सिडनी थंडर ने होबार्ट हरिकेन्स को दिया 147 टारगेट, हीथर नाइट ने खेली तूफानी पारी

इससे पहले टूर्नामेंट के सातवें मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस की कप्तान एलिस विलानी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 34 रन बोर्ड पर लगा दिए. बारिश की वजह से 17-17 ओवर का मैच तय किया गया था.

यहां देखें STW बनाम HHW मैच का स्कोरकार्ड:

सिडनी थंडर की टीम ने निर्धारित 17 ओवरों में पांच विकेट खोकर 146 रन बनाए. टीम का पहला विकेट 5वें ओवर में जॉर्जिया वोल के रूप में गिरा. जॉर्जिया वोल 15 रन बनाकर हीथर ग्राहम की गेंद पर आउट हो गई. इसके बाद कप्तान फ़ोबे लिचफ़ील्ड भी 11 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गई. हालांकि चमारी अथापट्टू और हीथर नाइट के बीच बड़ी साझेदारी हुई. चमारी अथापट्टू ने 29 गेंदों में 38 रन बनाए. इसके अलावा सिडनी थंडर महिला टीम की ओर से हीथर नाइट ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों में 44 रन बनाए.

वहीं होबार्ट हरिकेन्स महिला टीम की ओर से हीथर ग्राहम और निकोला कैरी ने 2-2 विकेट चटकाए. इसेक अलावा मौली स्ट्रानो को 1 विकेट मिला. फिलहाल होबार्ट हरिकेन्स महिला टीम को 17 ओवर में 147 रन का लक्ष्य मिला था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 24 रन पर टीम के दो विकेट गिर गए थे. होबार्ट हरिकेन्स की टीम 17 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 113 रन ही बना सकीं. होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से हीथर ग्राहम ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली. हीथर ग्राहम के अलावा कप्तान एलिस विलानी 25 रन बनाई. सिडनी थंडर की ओर से हन्ना डार्लिंगटन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम की. हन्ना डार्लिंगटन के अलावा सामन्था बेट्स, शबनिम इस्माइल, चमारी अथापथु और सैमी-जो जॉनसन को एक-एक विकेट मिले.

Share Now

\