इस दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- सूर्यकुमार यादव की वजह से श्रेयस अय्यर की बैटिंग में आ रहा है बदलाव
श्रेयस अय्यर (Photo Credits: Twitter/BCCI)

नई दिल्ली, 23 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पांच मैचों की T20 श्रृंखला में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए 30 वर्षीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उम्दा प्रदर्शन की. उन्होंने टीम के लिए T20 सीरीज में तीन मैच खेलते हुए दो पारियों में 44.5 की एवरेज से 89 रन बनाए. यादव के बल्ले से इस दौरान एक अर्धशतक भी निकला. यादव के इस शानदार बल्लेबाजी की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है.

इस बीच देश के पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने भी यादव की प्रशंसा की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि सूर्यकुमार यादव की वजह से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बल्लेबाजी में काफी बदलाव आ रहा है. दीप दासगुप्ता का कहना है कि टीम इंडिया में यादव के आने से कंपटीशन काफी बढ़ गया है और इसी वजह से अय्यर ने अपनी बैटिंग में कुछ बदलाव किया है.

यह भी पढ़ें- Krunal Pandya, Prasidh Krishna Make ODI Debut: क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे क्रिकेट में मिला डेब्यू करने का मौका, यहां पढ़े क्रिकेट के मैदान में कैसा रहा है उनका प्रदर्शन

दीप दासगुप्ता ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि, 'सूर्यकुमार यादव के आने से टीम इंडिया में कंपटीशन काफी बढ़ गई है. उनके आने के बाद T20 क्रिकेट में अय्यर की बैटिंग में काफी बदलाव हुआ है. अगर आप उनके स्ट्राइक रेट को देखें तो वो एक अलग तरह के बल्लेबाज लग रहे हैं. मेरे हिसाब से इस तरह के कंपटीशन की वजह से दोनों ही खिलाड़ी अपने आपको बेहतर करने की कोशिश करेंगे और अपना स्टैंडर्ड ऊंचा करना चाहेंगे.'

बात करें दोनों खिलाड़ियों के इंटरनेशनल प्रदर्शन के बारे में तो सूर्यकुमार यादव ने देश के लिए अबतक जहां महज तीन T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते हुए दो पारियों में 44.5 की एवरेज से 89 रन बनाए हैं. वहीं अय्यर ने देश के लिए खबर लिखे जानें तक 22 वनडे मैच खेलते हुए 19 पारियों में 44.8 की एवरेज से 807 रन और 29 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलते 26 पारियों में 28.9 की एवरेज से 550 रन बनाए हैं.