Suryakumar Yadav New Milestone: सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार 6 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी टीम के मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए इतिहास रच दिया है. आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार ने अब मुंबई इंडियंस के लिए सचिन तेंदुलकर का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. स्काई ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम के पिछले मुकाबले में पहले ही इतिहास रच दिया था. जब उन्होंने आईपीएल में अपना लगातार 11वां 25+ स्कोर बनाया था. लेकिन उन्होंने अब मुंबई इंडियंस के लिए और भी गौरव हासिल कर लिया है. स्काई ने मुंबई के वानखेड़े में गुजरात के खिलाफ मुकाबले में 24 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल 2025 में 500 रन पार कर लिए हैं. यह तीसरी बार था जब सूर्यकुमार यादव ने एक सीजन में 500 रन पार किए. जो अब मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा है. जबकि सचिन तेंदुलकर और क्विंटन डी कॉक से एक ज्यादा है.
सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस के लिए 2018, 2023 और 2025 में 500 रन का आंकड़ा पार किया. जबकि सचिन ने 2010 और 2011 में 500 से अधिक सीजन बनाए थे. डी कॉक ने 2019 और 2020 में 500+ रन बनाए थे. ऐसे में सूर्यकुमार इस लिस्ट में नंबर एक पर आ गए हैं.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज़्यादा 500+ सीज़न
सूर्यकुमार यादव: 3 बार (2018, 2023, 2025)
सचिन तेंदुलकर: 2 बार (2010, 2011)
क्विंटन डी कॉक: 2 बार (2019, 2020)
सूर्य कैश-रिच लीग में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने कोलकाता में जाने से पहले 2012 और 2013 में मुंबई के लिए खेला. जिसके लिए उन्होंने 2014 से 2017 तक खेला. फिर वापस वह वह 2018 में मुंबई में वापस आए और तब से फ्रैंचाइज़ी का अभिन्न हिस्सा हैं.













QuickLY