Suryakumar Yadav Captaincy Record: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव, यहां जानें कैसा है 'SKY' का कप्तानी रिकॉर्ड

पुराने शेड्यूल के मुताबिक यह सीरीज 26 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पहला वनडे मैच अब 1 अगस्त की जगह 2 अगस्त को खेला जाएगा. टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले पल्लेकेले स्टेडियम और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India vs Sri Lanka T20 Series 2024: 2024 जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) श्रीलंका का दौरा करेगी. टीम इंडिया (Team India) का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू होने वाला था. लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. टीम इंडिया इस साल जुलाई और अगस्त में वाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलेगी.

पुराने शेड्यूल के मुताबिक यह सीरीज 26 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पहला वनडे मैच अब 1 अगस्त की जगह 2 अगस्त को खेला जाएगा. टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले पल्लेकेले स्टेडियम और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. Indian Captains In T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान इन दिग्गज खिलाड़ियों ने बरपाया कहर, अपनी कप्तानी से विरोधी टीम के छुड़ाए पसीने; यहां देखें पूरी लिस्ट

श्रीलंका दौरे के लिए टी20 सीरीज में टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव टी20 में टीम इंडिया के नए कप्तान नियुक्त हो सकते हैं. रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद टीम की टी20 टीम के लिए कप्तान की तलाश जारी है. बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की पहली पसंद बन सकते हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई का चुके हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी कप्तानी की है. ऐसे में चलिए देखते हैं कि किस फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का रिकॉर्ड कैसा है.

टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए अबतक कुल 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 7 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है. सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली है.

आईपीएल

इसके अलावा आईपीएल में भी सूर्यकुमार यादव कप्तानी कर चुके हैं. हालांकि सूर्यकुमार यादव कभी नियमित कप्तान नहीं रहे. आईपीएल के सिर्फ 1 मैच में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है और टीम को शानदार जीत दिलाई है.

रणजी ट्रॉफी

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की अगुवाई कर चुके है. सूर्यकुमार यादव ने रणजी ट्रॉफी के 6 मैचों में मुंबई की कप्तानी करते हुए नजर आए है. जिसमें से मुंबई को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. जबकि 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 3 मैच ड्रॉ रहे हैं. इसके अलावा घरेलू टी20 क्रिकेट यानी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मुंबई का सूर्यकुमार यादव कप्तान रहा चुके हैं. मुश्ताक अली ट्रॉफी के 16 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मुंबई ने 16 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

Share Now

\