Indian Captains In T20 International Cricket: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान इन दिग्गज खिलाड़ियों ने बरपाया कहर, अपनी कप्तानी से विरोधी टीम के छुड़ाए पसीने; यहां देखें पूरी लिस्ट
रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Indian Captains In T20 International Cricket: 2024 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2024 ICC T20 World Cup) में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया. टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) को अलविदा कह दिया हैं. अब ऐसे में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टी20 फॉरमेट के लिए नए कप्तान की तलाश में है.

माना जा रहा है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के नए कप्तान हो सकते हैं. कोच गौतम गंभीर भी सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाना चाहते हैं. ऐसे में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय कप्तानों पर एक नजर डालते हैं. IND vs SL T20 Series 2024: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रीलंका की सरजमीं पर इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; देखें पूरी लिस्ट

रोहित शर्मा: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित शर्मा ने 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम का नेतृत्व किया. इस दौरान 49 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई, जबकि 12 मैच में हार का सामना करना पड़ा. वहीं 1 मैच टाई रहा. इस दौरान रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 79.03 रहा. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने ाल 2022 और 2024 के वर्ल्ड कप में चुनौती पेश की और 2024 में खिताब जीता. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के 14 मैचों में कप्तानी की. इस दौरान टीम इंडिया ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा हैं.

विराट कोहली: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं. विराट कोहली ने साल 2017 से 2021 तक कप्तानी की थी. इस दौरान टीम इंडिया ने 50 मुकाबले खेले थे. जिसमें से 30 मैच में जीत और 16 मुकाबलों में हार मिली. जबकि 2 मैच टाई और 2 बेनतीजा रहे थे. विराट कोहली का जीत प्रतिशत 60 रहा. विराट कोहली ने महज 1 टी20 विश्व कप (2021) में टीम इंडिया की कप्तानी की. इस दौरान टीम इंडिया ने 5 मुकाबले खेले थे और 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में नहीं पहुंची थी.

महेंद्र सिंह धोनी: इस मामले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीसरे स्थान पर हैं. एमएस धोनी ने साल 2007 से 2016 तक कप्तानी की थी. इस दौरान टीम इंडिया ने 72 मुकाबले खेले, जिसमें से 41 मैच में जीत और 28 मुकाबलों में हार मिली. जबकि 1 मैच टाई और 2 बेनतीजा रहे थे. वहीं, एमएस धोनी का जीत प्रतिशत 56.94 रहा. एमएस धोनी ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के कुल 6 सीजन (साल 2007 से 2016 तक) में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. साल 2007 में एमएस धोनी ने टीम इंडिया को चैंपियन भी बनाया था.

हार्दिक पांड्या: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का अगला कप्तान दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या को माना जा रहा था. सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या चौथे स्थान पर हैं. 16 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी की है. इस दौरान 10 मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है. जबकि 5 मैच टीम को हार का सामना पड़ा है और 1 मैच टाई रहा है. इस दौरान हार्दिक पांड्या का जीत प्रतिशत 62.50 का रहा है.