ICC Test Rankings: स्टीव स्मिथ और पैट कमिस की बड़ी छलांग, ताजा टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान कायम

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज पैट कमिस ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा

आस्ट्रेलिया खिलाड़ी स्टीव स्मिथ व पैट कमिस (Photo Credits Getty)

लंदन: आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और तेज गेंदबाज पैट कमिस (Pat Cummins) ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में अपना पहला स्थान कायम रखा है. आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. इस सीरीज में स्मिथ की फॉर्म हमेशा चर्चा में रही तो कमिंस ने अपनी गेंदों से बेहतरीन प्रदर्शन किया. सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में हालांकि इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया था. इस मैच में स्मिथ ने 80 और 23 रनों की पारी खेली जिससे वह पहले स्थान पर बने हुए हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली 903 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं. स्मिथ से वह 34 अंक पीछे हैं। भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे, अजिंक्य रहाणे सातवें स्थान पर ही हैं.

स्मिथ ने जब एशेज की शुरुआत की थी तब वह 857 अंकों के साथ चौथे स्थान पर थे। सीरीज खत्म होने के बाद उनके 937 अंक हो गए हैं. एशेज सीरीज के चांर टेस्ट मैचों में उन्होंने 774 रन बनाए. गेंदबाजों की रैंकिंग में कमिंस भी 908 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा हैं जिनके 851 अंक हैं. यह भी पढ़े: Ashes 2019: 5वें टेस्ट मैच में 130 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ तोड़ देंगे 73 साल पुराना रिकॉर्ड

प्रतिबंध के बाद वापसी करते हुए विश्व कप में अच्छा खेलने वाले आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर टेस्ट में सीमित ओवरों की फॉर्म को नहीं दोहरा पाए जिसके कारण उन्हें सात स्थान का नुकसान हुआ. वह अब 24वें स्थान पर आ गए हैं. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शीर्ष-10 से बाहर हो गए हैं. वह आठवें से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के रवींद्र जडेजा अब 11वें स्थान पर आ गए हैं. इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर शीर्ष-40 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं जबकि हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरैन छह स्थान चढ़कर 65वें स्थान पर आ गए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

AUstralia vs England, 5th Test Match Scorecard: सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\