Sri Lanka vs Australia 1st Test 2025 Live Streaming: पहले टेस्ट में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद उतरेगी.

SL vs AUS (Photo: @OfficialSLC/@CricketAus)

Sri Lanka National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 1st Test 2025 Live Streaming: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद उतरेगी. इसके अलावा श्रीलंका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से भी बाहर हो चुकी हैं. श्रीलंका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में अब तक कुल 11 मैचों खेले हैं जिसमें में 5 में जीत और 6 में हार का सामना किया है. ऐसे में उनके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज अपनी तैयारियों को मजबूत करने पर होगी.

यह भी पढें: Ranji Trophy Quarter-Final Scenarios: विदर्भ ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, बाकी 7 जगहों के लिए भिड़ेंगी 15 टीमें; यहां देखें पूरा समीकरण

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीत के बाद इस सीरीज में उतरेगी. भारत के खिलाफ सीरीज जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. अब फाइनल में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. कंगारू टीम अगले चक्र के लिए इस सीरीज में अपनी तैयारियों को मजबूत कर सकतीं हैं. ऐसे में आइए जानतें हैं पहले टेस्ट मुकाबले को आप लाइव कहां से देख सकतें हैं.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया टीम टेस्ट में 33 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 33 में से 20 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को सिर्फ 5 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा 8 मैच ड्रा पर समाप्त हुए है. इसे इतना पता चलता है ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. लेकिन पाकिस्तान को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट कब खेला जाएगा?

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 29 जनवरी बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कहां देखें?

बता दें की भारत में टीवी पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण के बारे में कोई जानकारी नही है. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पहले टेस्ट मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका (फिटनेस के आधार पर), ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, सोनल दिनुशा, प्रभात जयसूर्या, जेफरी वेंडरसे , निशान पेइरिस, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, मिलन रथनायके.

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड (उपकप्तान), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

Share Now

संबंधित खबरें

Highest Run Chases Ever in ODIs: वनडे इतिहास में दक्षिण अफ्रीका ने किया है सबसे बड़ा सफल रन चेज़, जानिए ऐतिहासिक चेज़ में भारत का कैसा हैं रिकार्ड्स

AUS vs SA, WTC Final Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Most Runs & Wickets in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी मचा रहे तांडव, यहां देखिए टूर्नामेंट में टॉप-5 परफ़ॉर्मर बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट

WTC 2025 Final: टीम इंडिया की गैरमौजूदगी से डब्ल्यूटीसी फाइनल पर पड़ेगा भारी असर, लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, AUS बनाम SA खिताबी जंग की टिकट की कीमतों में भारी कटौती

\