Sri Lanka vs Australia 1st ODI 2025 Live Streaming: पहले वनडे में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
Sri Lanka (Photo: @OfficialSLC)

Sri Lanka National Cricket Team vs Australia National Cricket Team 1st ODI 2025 Live Streaming: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 12 फरवरी से होगा. पहला वनडे कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा इससे पहले दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की अगुवाई में श्रीलंका का 2-0 से उन्हीं के घर में क्लीन किया. हालांकि अब दोनों टीमों की नजरें वनडे सीरीज पर होगी. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को पूरा करने के लिए यह सीरीज काफी अहम है. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज के बाद 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक वनडे सीरीज देखने को मिल सकती है.

यह भी पढें: Pakistan vs South Africa 3rd ODI Tri-Series 2025 Live Streaming: तीसरे वनडे में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बता दें की वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. चारिथ असलंका श्रीलंका की अगुवाई करेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बड़े बदलाव भी हुए हैं. प्रमुख खिलाड़ी पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस को टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं कई नए चेहरों को मौका दिया गया है.

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कब खेला जाएगा?

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 12 फरवरी बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे कहां देखें?

बता दें की भारत में टीवी पर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप, फैनकोड ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पहले वनडे मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड 

श्रीलंका: पथुम निसांका, कामिन्दु मेंडिस, कुसल मेंडिस, असिथा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, चैरिथ असलांका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, निशान मदुष्का

ऑस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, मिशेल स्टार्क, कूपर कोनोली, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन, आरोन हार्डी, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा