
Australia National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 2 मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का दूसरा और मुकाबला 14फ़रवरी(शुक्रवार) से कोलंबो(Colombo) के आर.प्रेमदासा स्टेडियम(R. Premadasa Stadium) में खेला जा रहा है. दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 281 रन बनाए. कप्तान चरिथ असलंका और कुसल मेंडिस की बेहतरीन पारियों की बदौलत मेजबान टीम ने एक मजबूत स्कोर खड़ा किया. श्रीलंका इस सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे है और इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगा. यह भी पढ़ें: श्रीलंका ने टॉस जीत कर किया बल्लेबाजी का फैसला, ऑस्ट्रेलिया पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत धीमी रही. पथुम निसंका (6) जल्दी ही आउट हो गए, जिन्हें आरोन हार्डी ने बोल्ड किया. हालांकि, निशान मदुशंका (51) और कुसल मेंडिस (101) ने पारी को संभाला और 98 रनों की साझेदारी की. कुसल मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल रहे.
मध्यमक्रम में कमिंडु मेंडिस (4) सस्ते में आउट हो गए, लेकिन कप्तान चरिथ असलंका (78*) और जनिथ लियानागे (32*) ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. असलंका ने 66 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन बनाए. वहीं, लियानागे ने 21 गेंदों में 32 रन ठोकते हुए टीम के स्कोर को 281 तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट झटके लेकिन अंत में रन रोकने में नाकाम रहे. सीन एबॉट (1/41), बेन द्वार्शुइस (1/47), आरोन हार्डी (1/60) और एडम ज़म्पा (1/47) को एक-एक सफलता मिली.