SRH vs RCB, IPL 2020 Eliminator Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एलिमिनेटर मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. इस रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.
बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को लीग चरण के अपने अंतिम मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हैदराबाद ने अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई जैसी मजबूत टीम को 10 विकेट से मात दी थी. आज के मैच में जितने वाली टीम को आठ नवंबर को क्वालीफायर-2 (दिल्ली कैपिटल्स) के साथ खेलने का मौका मिलेगा, वहीं वहीं हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: इन 3 स्टार बल्लेबाजों के बल्ले से नहीं निकला सिक्स, पहला नाम जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
टीमें इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी. नटराजन.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: एरॉन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.