SRH vs PBKS, IPL 2024 69th Match Stats And Record Preview: पंजाब किंग्स को हराकर प्लेऑफ में दूसरे नंबर पर आ सकता है सनराइजर्स हैदराबाद, आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इस मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी जितेश शर्मा करते नजर आएंगे. सुपर संडे के इन दो मुकाबलों में दूसरे नंबर की टीम तय हो जाएगी. अगर राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा देती है तो वह दूसरे 18 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी. अगर राजस्थान हारती है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स को हरा देती है तो वह 17 नंबर के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएगा.

PBKS vs SRH (Photo Credit: IPL)

SRH vs PBKS, IPL 2024 69th Match Records and Approaching Milestones: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 69वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है. पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 रन से जीत मिली थी. हांलाकि यह मैच सिर्फ औपचारिकता के लिए ही खेला जाएगा, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद तीसरी टीम के रूप में प्लेऑफ में पहुंच चुका है. वहीं, पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

इस मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी जितेश शर्मा करते नजर आएंगे. सुपर संडे के इन दो मुकाबलों में दूसरे नंबर की टीम तय हो जाएगी. अगर राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा देती है तो वह दूसरे 18 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी. Virat Kohli Stats Against CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं विराट कोहली का प्रदर्शन, यहां देखें ‘रन मशीन’ के शानदार आंकड़े

अगर राजस्थान हारती है और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स को हरा देती है तो वह 17 नंबर के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद का पिछला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ रद्द हो गया था. फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के 15 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल तीसरे स्थान पर है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच 22 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद को 15 मैच में जीत मिली है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है. पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 2 रन से जीत मिली थी. आईपीएल के पिछले सीजन में खेले गए एकमात्र मैच को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट से अपने नाम किया था.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज जयदेव उनादकट को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए एक विकेट की जरूरत है.

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 100 छक्कों तक पहुंचने के लिए दो छक्कों की दरकार है.

इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाज एडेन मार्कराम को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 26 रनों की आवश्कयता है.

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को 100 कैच तक पहुंचने के लिए एक और कैच की जरूरत है.

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 61 रनों की दरकार है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Preview: पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छिड़ेगी वापसी की जंग, यहां जानें मौसम, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

IND vs AUS 1st Test 2024: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी चौकड़ी ने रचा इतिहास, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन ने एक साथ बनाया कमाल का रिकॉर्ड

IND vs AUS 1st Test 2024 Mini Battle: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में रोमांचक मिनी बैटल्स पर सबकी नजरें, ये खिलाड़ी एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान

IND vs AUS Test, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बना सकते हैं कई रिकॉर्ड, जानें पूरी डिटेल

\