SRH vs LSG, IPL 2023 Match 58: आज होगा सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें राजीव गांधी स्टेडियम के रोचक आंकड़े
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का पड़ला भारी है. इन दोनों टीमों के दरमियान 2 मैच खेले गए हैं जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीतने में कामयाब रही हैं. इन आंकड़ों से साफ होता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के आगे सनराइजर्स हैदराबाद की राह आसान नहीं होगी.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 58वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Delhi Capitals) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच हैदराबाद (Hyderabad) के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला दूसरा मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां लखनऊ सुपर जायंट्स शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा है.
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का ये मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा. यह सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान है. आईपीएल के 16वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के इस घरेलू मैदान इस बार 7 मैचों की मेजबानी मिली है. इनमें से 5 मैच खेले जा चुके हैं. SRH vs LSG, IPL 2023 Match 58 Stats And Record Preview: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को काफी रास आती है. हालांकि, इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में तेज गेंदबाज अपनी गति में मिश्रण करते हुए दिख सकते हैं, ताकि बल्लेबाज को रन बनाने से रोका जा सके. इस सीजन में अब तक यहां पर खेले गए 5 मैचों में सिर्फ 1 बार 200 से अधिक का स्कोर बना है.
हेड टू हेड आंकड़ें
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हेड-टू-हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का पड़ला भारी है. इन दोनों टीमों के दरमियान 2 मैच खेले गए हैं जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीतने में कामयाब रही हैं. इन आंकड़ों से साफ होता है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के आगे सनराइजर्स हैदराबाद की राह आसान नहीं होगी.
हैदराबाद में टॉस की भूमिका भी अहम हो सकती है. दरअसल, इस मैदान पर इस सीजन हुए चार मुकाबलों में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए अगर टीम 150+ पहुंच जाती है तो उसके जीतने की संभावना अधिक रहेंगी.
अब तक इतने आईपीएल मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
इस मैदान पर आईपीएल के 69 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से 31 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 38 मैच अपने नाम किए हैं. इस पिच पर हाईएस्ट स्कोर (231/5) का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाया था. यहां न्यूनतम स्कोर (80) है, जो दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाया था.
इस स्टेडियम में भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस मैदान पर भुवनेश्वर कुमार ने 41 मैचों में 7.73 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट लिए हैं. इस मैदान पर भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने यहां 5 मैचों में 31.00 औसत से 124 रन बनाए हैं. इस मैदान पर क्रुणाल पंड्याका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 49 रन का रहा है. यहां क्रुणाल पांड्या ने 1 विकेट भी लिया है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद: अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), ग्लेन फिलिप, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, मयंक मारकंडे.
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम.