SRH vs KXIP 22th IPL Match 2020: डेविड वॉर्नर ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के एक अहम मुकाबले में गुरुवार यानि आज दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब (Photo Credits: File Photo)

SRH vs KXIP 22th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के एक अहम मुकाबले में गुरुवार यानि आज दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अबतक इन दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम ने पांच मैच खेलते हुए तीन हार और दो सफलता हासिल की है, वहीं पंजाब की अगुवाई कर रहे भारतीय युवा बल्लेबाज केएल राहुल (K. L. Rahul) के नेतृत्व में टीम ने पांच मैच खेलते हुए चार हार और एक जीत हासिल किए हैं. आईपीएल अंकतालिका में हैदराबाद की टीम जहां 4 (-0.417) अंकों के साथ छठवें स्थान पर स्थित है, वहीं पंजाब की टीम महज 2 (+0.178) अंकों के साथ सबसे निचे आठवें पायदान पर स्थित है.

यह भी पढ़ें- RR vs DC 23th IPL Match 2020: शारजाह में फिर होगी रनों की बारिश, शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव.

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लैन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.

Share Now

संबंधित खबरें

\