Mahesh Theekshana Comeback: वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका टीम में जल्द शामिल होंगे स्पिनर महेश थीक्षाना
अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को होने वाले अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लेने वाले कप्तान दासुन शनाका के बारे में अपडेट जारी करते हुए देश के क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "कप्तान बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद अपनी बाईं कोहनी में आए खिंचाव से उबर रहे हैं."
Mahesh Theekshana Comeback: श्रीलंकाई बोर्ड ने मंगलवार को बताया कि स्पिनर महेश थीक्षाना बुधवार को विश्व कप टीम में शामिल होंगे। उन्हें एशिया कप के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी. जब टीम 26 सितंबर को भारत के लिए रवाना हुई तो थीक्षाना ने श्रीलंका टीम के साथ यात्रा नहीं की. 23 वर्षीय ऑफ स्पिनर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में चोट लगी थी और इसके बाद वह भारत के खिलाफ फाइनल से बाहर हो गए. यह भी पढ़ें: ICC ने क्रिकेट विश्व कप के लिए Sachin Tendulkar को बनाया ग्लोबल एंबेसडर
अफगानिस्तान के खिलाफ मंगलवार को होने वाले अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लेने वाले कप्तान दासुन शनाका के बारे में अपडेट जारी करते हुए देश के क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "कप्तान बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद अपनी बाईं कोहनी में आए खिंचाव से उबर रहे हैं."
श्रीलंका अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत 7 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगी.