South Asian Games 2019, Sri Lanka Under-23 vs Bhutan Cricket Live Streaming Online: श्रीलंका अंडर -23 बनाम भूटान T20 मैच को ऐसे देखें लाइव

नेपाल की राजधानी काठमांडू में चल रहे 13वें दक्षिण एशियाई खेल 2019 में आज क्रिकेट का एक अहम मुकाबला होगा. आज श्रीलंका अंडर -23 की टीम भूटान की टीम से भिड़ेगी. श्रीलंका की टीम ने अपने पहले मुकाबले में मेजबान नेपाल को हराकर इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

South Asian Games 2019: नेपाल की राजधानी काठमांडू में चल रहे 13वें दक्षिण एशियाई खेल 2019 (South Asian Games 2019) में आज क्रिकेट का एक अहम मुकाबला होगा. आज श्रीलंका अंडर -23 की टीम भूटान की टीम से भिड़ेगी. श्रीलंका की टीम ने अपने पहले मुकाबले में मेजबान नेपाल को हराकर इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी. भूटान की टीम हालांकि श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर करना चाहेगी. इस बीच, आप लाइव स्ट्रीमिंग, लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए निचे स्क्रोल कर सकते हैं.

इस टूर्नामेंट में दोनों देशों के प्रदर्शन की बात करें तो श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 48 मैडल जीते हैं. भूटान केवल 3 कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही है. चरिथ असालंका, कामिंदु मेंडिस जैसे खिलाड़ियों ने श्रीलंका के लिए उच्चतम स्तर पर क्रिकेट खेला है जिसके चलते टीम को इस मुकाबले के लिए फैवरेट माना जा रहा है. मैच की स्ट्रीमिंग और प्रसारण विवरण हैं निचे है.

यह भी पढ़ें- South Asian Games 2019 Medal Tally: नेपाल पदक तालिका में शीर्ष पर काबिज, जानें भारत की स्थिति

श्रीलंका अंडर -23 बनाम भूटान T20 मैच 4 दिसंबर, 2019 को खेला जाएगा। यह मैच कीर्तिपुर के त्रिभुवन विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में दोपहर 12:45 बजे (भारतीय समय) पर शुरू होगा.

बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाला यह मुकाबला किसी आधिकारिक चैनल पर प्रसारित नहीं किया जा रहा है, लेकिन क्रिकेट फैन श्रीलंका बनाम भूटान के इस मुकाबले की जांच दक्षिण एशियाई खेल के आधिकारिक फेसबुक पेज जाकर कर सकते हैं.

Share Now

\