South Africa vs India T20 Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आंकड़े

पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 202 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

South Africa National Cricket Team vs Indian National Cricket Team, 2nd T20I Match: साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 10 नवंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला गक़ेबरहा (Gqeberha ) के सेंट जॉर्ज पार्क (St George's Park) में रात 7:30 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम बांग्लादेश (Bangladesh) को दो टेस्ट मैचों की सीरीज हराने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. South Africa vs India, 2nd T20I Match Pitch Report And Weather Update: सेंट जॉर्ज पार्क में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज बरपाएंगे कहर या टीम इंडिया के बल्लेबाज तोड़ेंगे गुरूर, मैच से पहले जानें गक़ेबरहा की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 202 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 17.5 ओवर में महज 141 रन बनाकर सिमट गई.

इस बार दक्षिण अफ्रीका घरेलू मैदान पर बदला लेने का प्रयास करेगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने घरेलू मैदान पर सीरीज का बेहतरीन आगाज करना चाहेगी. कप्तान एडन मार्करम की अगुवाई में यह टीम आक्रामक क्रिकेट खेलने में सक्षम है. मार्करम का साथ देने के लिए रायन रिकेल्टन और रीजा हेंड्रिक्स जैसी सलामी जोड़ी है, जो टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत देने का दम रखते हैं.

भारत की युवा टीम दूसरे टी20 मुकाबले में दबाव में होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद करेगी. सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पर अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा से बड़े रन की उम्मीद की जा सकती है.

ऐसे में टीम इंडिया की नजरें टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को उसी के घर में कड़ी चुनौती देने पर होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इसके अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह सहित कई युवा खिलाड़ी नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच रोमांचक टी20 सीरीज देखने को मिल सकती है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SA Head To Head Record)

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2006 में खेला गया था. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 11 बार विजयी हुआ है. 1 मैच बिना किसी नतीजे के रहा है. हेड टू हेड में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रहा है. देखना होगा कि नवंबर में होने वाली टी20 सीरीज में कौन सी टीम जीतती है. बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद ये दोनों टीमें पहली बार कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगी.

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में जीती हैं 3 टी20 सीरीज

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल कुल 9 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 4 सीरीज में जीत दर्ज की है और 2 सीरीज पर दक्षिण अफ्रीका ने कब्जा जमाया है. इसके अलावा 3 सीरीज बराबरी पर भी समाप्त हुई है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 3 टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है और महज एक गंवाई है. इसके अलावा 1 सीरीज ड्रॉ भी रही है.

दक्षिण अफ्रीका के इन खिलाड़ियों का अच्छा रहा है प्रदर्शन

टीम इंडिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मिलर ने बनाए हैं. डेविड मिलर ने टीम इंडिया के खिलाफ 22 मैचों में 41.09 की औसत और 156.94 की स्ट्राइक रेट से 470 रन बनाए हैं. डेविड मिलर के अलावा क्विंटन डिकॉक ने 11 मैचों में 43.87 की औसत और 138.73 की स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में केशव महाराज ने 23.25 की औसत से 13 विकेट लिए हैं. केशव महाराज के अलावा लुंगी एनगिडी ने 15.50 की औसत से 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं.

टीम इंडिया से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन

टी20 के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 मैचों में 26.81 की औसत और 130.00 की स्ट्राइक रेट से 429 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने 39.40 की औसत से 394 रन बनाए हैं. इन दोनों के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 8 पारियों में 57.66 की औसत से 367 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 18.50 की औसत से 14 विकेट और अर्शदीप सिंह ने 18.30 की औसत से 11 विकेट लिए हैं.

Share Now

Tags

Hardik Panya IND vs SA IND vs SA 2024 IND vs SA 2nd T20 IND vs SA Live Streaming IND vs SA Live Telecast IND vs SA Schedule IND vs SA T20Is Ind बनाम SA India India cricket team INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India national cricket team vs South Africa national cricket team India vs South Africa India vs South Africa Live Streaming india vs south africa live telecast LIVE CRICKET SCORE SA SA vs IND SA vs IND 2024 Sanju Samson Sanju Samson Century South Africa South Africa Cricket Team south africa national cricket team South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team South Africa vs India South Africa vs India 2nd T20 South Africa vs Team India 2nd T20 Suryakumar Yadav दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत 2024 दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2024 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका T20Is दक्षिण अफ्रीका भारतीय क्रिकेट टीम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम संजू सैमसन सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या

संबंधित खबरें

\