South Africa vs India, 1st T20I Match Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 203 रनों का लक्ष्य, संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेलकर मचाया तांडव; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 8 नवंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड में खेला जा रहा हैं. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं.

संजू सैमसन (Photo Credits: Twitter)

South Africa National Cricket Team vs Indian National Cricket Team, 1st T20I Match Scorecard: साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 8 नवंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों की बीच पहला मुकाबला डरबन (Durban) के किंग्समीड (Kingsmead) में खेला जा रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम बांग्लादेश (Bangladesh) को दो टेस्ट मैचों की सीरीज हराने के बाद इस सीरीज में उतरेगी. इस सीरीज में साउथ अफ्रीका की कमान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. इस बार दक्षिण अफ्रीका घरेलू मैदान पर बदला लेने का प्रयास करेगा. Sanju Samson Century: संजू सैमसन ने महज 47 गेंदों पर ठोका ताबड़तोड़ शतक, टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार

यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:

इस बीच पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा महज सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 202 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान संजू सैमसन ने 50 गेंदों पर सात चौके और 10 छक्के लगाए. संजू सैमसन के अलावा तिलक वर्मा ने 33 रन बनाए.

साउथ अफ्रीका की टीम को गेराल्ड कोएत्ज़ी ने पहली कामयाबी दिलाई. साउथ अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएत्ज़ी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. गेराल्ड कोएत्ज़ी के अलावा मार्को जानसन, केशव महाराज, नकाबायोमज़ी पीटर और पैट्रिक क्रूगर ने एक-एक विकेट लिए. साउथ अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 203 रन बनाने हैं. दोनों टीमें पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी.

Share Now

\