South Africa vs India, 1st T20I Key Player Battle To Watch: पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मचाएंगे तांडव या भारतीय बल्लेबाजों को होगा दबदबा? इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

4 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इस सीरीज में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे. सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

South Africa National Cricket Team vs India National Cricket Team, T20 Series 2024: साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ (T20I Series) का आगाज कल यानी 08 नवंबर से होगा. यह चारों मुकाबले डरबन (Durban), गेकेबरहा (Gqeberha), सेंचुरियन (Centurion) और जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में खेले जाएंगे. अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगा, जिसने पिछली बार सबसे छोटे प्रारूप में खेलते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) को 3-0 से हराया था. सितंबर में आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ़ 1-1 से ड्रॉ खेलने और बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल करने के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) सीरीज़ में उतरेगी. South Africa vs India, 1st T20I: दक्षिण अफ्रीका में सूर्यकुमार यादव की होगी असली परीक्षा, मैच से पहले जानें प्रीव्यू और अहम आंकड़े

दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप 2024 में अपनी मामूली हार के बाद भारत से अपना बदला लेने के लिए उत्सुक होगा. भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी. पहला मैच किंग्समीड में खेला जाएगा, दूसरा 10 नवंबर सेंट जार्ज ओवल में आयोजित होगा, तीसरा 13 नवंबर सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में और चौथा टी20 15 नवंबर को वान्डेरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे.

4 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. इस सीरीज में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपना डेब्यू कर सकते हैं. दूसरी तरफ प्रोटियाज टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे. सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरान के लिए टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है और सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रही है. इस सीरीज में कुछ युवा भारतीय खिलाड़ी भी अपना डेब्यू कर सकते हैं.

टीम इंडिया ने अफ्रीकी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 6 टी20 जीते हैं और 3 में हार झेली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है, चलिए उन खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं.

सूर्यकुमार यादव बनाम मार्को येंसन

सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है. सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 पारियों में 57.66 की औसत से 346 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव के सामने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को येंसन अपनी कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार के सामने महज एक पारी में मार्को येंसन से हुआ है. उस मैच में सूर्यकुमार यादव ने मार्को येंसन के खिलाफ 2 गेंदों में 7 रन बनाए थे.

हार्दिक पांड्या बनाम केशव महाराज

टीम इंडिया के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ समय में बल्लेबाजी में निरंतर शानदार प्रदर्शन किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 9 पारियों में 139.83 की स्ट्राइक रेट से 172 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या ने अनुभवी स्पिनर केशव महाराज के खिलाफ सीमित मौकों पर संभलकर बल्लेबाजी की है. हार्दिक पांड्या ने केशव महाराज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में 12 गेंदों का सामना करते हुए 7 रन बनाए हैं. इस बीच हार्दिक पांड्या आउट नहीं हुए हैं.

एडेन मार्करम बनाम अर्शदीप सिंह

दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने कप्तान एडेन मार्करम से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी. ऐसे में एडेन मार्करम को नई गेंद से टीम इंडिया के अर्शदीप सिंह परेशानी में डाल सकते हैं. एडेन मार्करम ने अब टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह के खिलाफ 41 गेंदों में 51 रन बनाए हैं. इस बीच अर्शदीप सिंह ने एडेन मार्करम को महज 1 पारी में आउट करने में सफलता हासिल की है.

हेनरिक क्लासेन बनाम रवि बिश्नोई

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी. हेनरिक क्लासेन एक बार टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए परेशानी बन सकते हैं. वहीं भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने करियर में काफी प्रभावित किया है. रवि बिश्नोई ने 33 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7.30 की इकॉनमी रेट से 51 विकेट लिए हैं. ऐसे में मिडिल ओवर्स के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला नजर आ सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

\