Afghanistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 1st ODI 2024 Live Toss Updates: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पहला वनडे मुकाबला 18 सितंबर(बुधवार) को शारजाह(Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम(Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. जिसमें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम(Aiden Markram) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, अफगानिस्तान पहले गेंदबाजी करेगी. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका(AFG vs SA) की टीम अब तक दो बार वनडे में भीड़ चुकी है. जिसमें दोनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है. जबकि अफगानिस्तान को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अफ़ग़ानिस्तान इस मुकाबले में बड़ा उलटफेर करना चाहेगा. वही, साउथ अफ्रीका अपनी विनिंग स्ट्रीक बरकरार रखना चाहेगी. यह भी पढ़ें: शारजाह में खेला जाएगा अफ़ग़ानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट फैंटसी प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
🚨 TOSS ALERT! 🚨
South Africa have won the toss and opted to bat first in the 1st ODI against Afghanistan. 👍#AfghanAtalan | #AFGvSA | GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/uxl7DyLI0E
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 18, 2024
अफ़ग़ानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका का प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़, रियाज़ हसन, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, अल्लाह ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी
🚨 PLAYING XI 🚨
Here's our lineup for the 1st ODI against South Africa! 👍
Go well, Atalano! #AfghanAtalan | #AFGvSA | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/GDdsId017B
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 18, 2024
दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम (सी), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (डब्ल्यू), जेसन स्मिथ, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, नंद्रे बर्गर
🪙TOSS
🇿🇦South Africa have won the toss and will bat first.
Aiden captains the team in Temba’s stead
Smith makes his debut appearance! 👏
Here is our starting XI ⤵️#WozaNawe #BePartOfIt #SAvAFG pic.twitter.com/tix6hyWR2P
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 18, 2024