Centurion T-20: दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 19 रनों से दी करारी मात

दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका को 16 रनों से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है...

दक्षिण अफ्रीका टीम (Photo Credit: PTI)

सेंयुरियन:  दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को सेंचुरियन में खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका को 16 रनों से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर 180 रन बनाए जिसके जवाब में श्रीलंका इसुरु उदाना (Isuru Udana) की 84 रनों की धुआंधार पारी के बावजूद नौ विकेट खोकर 164 का स्कोर ही बना पाई. रसी वैन डर डुसेन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका एडेन मार्कराम (3) के रूप में लगा, जो अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स (65 रन) ने रसी वैन डर डुसेन (64) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ाया.

यह भी पढ़ें: IPL 2019 शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण ये खिलाड़ी हुआ बाहर

फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहे जेपी डुमिनी ने 17 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को 180 तक पहुंचाया. डेविड मिलर नौ रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा, अकिला धनंजय और इसुरु उदाना ने एक-एक विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और 10वें ओवर में ही स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 62 रन हो गया. निरोशन डिकवेला (20), कुसल मेंडिस (4), थिसारा परेरा (22), एंजेलो परेरा (11) बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जबकि अविष्का फर्नांडो एवं कमिंडू मेंडिस तो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

हालांकि, इसुरु ने एक छोर संभाला और 48 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाकर 84 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्रिस मॉरिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. उनके अलावा, डेल स्टेन एवं तबरेज शम्सी को दो-दो और ड्वेन प्रिटोरियस को एक विकेट मिला. सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला 24 मार्च को जोहान्सबर्ग में होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

SL vs NZ 2nd ODI 2024 Mini Battle: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

SL vs NZ 2nd ODI, Pallekele Stats: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे, यहां जानें पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

SL vs NZ 2nd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI 2024 Preview: दूसरे वनडे में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

\