WPL 2025 में RCB के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगी सोफी डिवाइन, अचानक क्रिकेट से लिया ब्रेक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सोफी डिवाइन महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी तीसरे सीजन नहीं खेल पाएंगी. क्योंकि उन्होंने शनिवार 25 जनवरी को घरेलू क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने कारण नहीं बताया, लेकिन कहा कि उसने पेशेवर सलाह के आधार पर यह निर्णय लिया है.

sophie devine (Photo: @WomensCricZone)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर सोफी डिवाइन महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के आगामी तीसरे सीजन नहीं खेल पाएंगी. क्योंकि उन्होंने शनिवार 25 जनवरी को घरेलू क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने कारण नहीं बताया, लेकिन कहा कि उसने पेशेवर सलाह के आधार पर यह निर्णय लिया है. डिवाइन ने 2024 में आरसीबी के खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी और 2025 की नीलामी से पहले फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें रिटेन किया. उन्होंने 2024 सीजन में 10 मैचों में 136 रन बनाए और छह विकेट लिए. डिवाइन का 99 रन WPL में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.

यह भी पढें: Brydon Carse IPL Team 2025: आईपीएल 2025 में इस टीम के लिए खेलेंगे ब्रायडन कार्से! भारत के खिलाफ दूसरे T20 में गेंद और बल्ले से मचाया तहलका

वेलिंग्टन ने सोफी डिवाइन के फैसला का किया समर्थन

न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से जारी किए गए बयान में सोफी डिवाइन के क्रिकेट से ब्रेक लेने की जानकारी को साझा की है. सोफी डिवाइन के इस फैसले को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट, वेलिंग्टन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उनका समर्थन किया है. हालांकि आरसीबी अभी तक सोफी के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है. सोफी डिवाइन भविष्य में फिर से मैदान पर वापसी का फैसला न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से लिया जाएगा. डिवाइन अब सुपर स्मैश में वेलिंग्टन टीम की तरफ से खेलते हुए नहीं दिखेंगी.

डब्ल्यूपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए नहीं दिखेंगी सोफी डिवाइन

बता दें की अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड को टी20 विश्व कप जीतने में मदद करने के बाद से डिवाइन का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा है. जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे मैच खेले, पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए डब्ल्यूबीबीएल में खेली  और दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\