नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. दांबुला में बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, और 81 रनों का छोटा टारगेट महज 11 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. Smriti Mandhana New Milestone: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, हरमनप्रीत कौर के इस खास रिकॉर्ड को किया ध्वस्त; देखें आंकड़े
भारत के लिए ओपनर शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली, लेकिन बल्लेबाजी की स्टार रहीं बाएं हाथ की स्टाइलिश ओपनर स्मृति मंधाना, जिन्होंने 39 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 55 रन बनाए. स्मृति मंधाना भारत की स्टार परफॉर्मर रही हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पिछली 9 पारियों में कमाल का प्रदर्शन किया है.
पिछली 9 पारियों में मंधाना का न्यूनतम स्कोर 13 रन है, और वह सिर्फ इसी एक पारी में अधिक रन नहीं बना पाई हैं. मंधाना ने इस पारी को छोड़कर जो निरंतरता दिखाई है, वह कमाल की है. उन्होंने इन पारियों में तीन शतक लगाए हैं, उच्चतम स्कोर 161 गेंदों पर 136 रन रहा है. उनके नाम तीन अर्धशतक भी हैं, जिसमें वह दो बार नाबाद रही हैं.
मंधाना ने पिछली 9 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 100.71 की औसत के साथ 705 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी तूफानी रहा है जो 125.04 का है.
मंधाना के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक झलक डालें तो उन्होंने 140 टी20 मैचों में 28.60 की औसत के साथ रन बनाए हैं. मंधाना ने 85 वनडे मैचों में 45.37 की औसत के साथ 3585 रन बनाए हैं. वह महिला टेस्ट मैच में 7 मुकाबलों में 57.18 की औसत के साथ 629 रन बना चुकी हैं.
स्मृति मंधाना की हालिया फॉर्म भारत के लिए बहुत अच्छी है, जिसको 28 जुलाई को महिला एशिया कप का फाइनल मैच खेलना है. महिला एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका टीम के मैच की विजेता टीम भारत के खिलाफ फाइनल में खेलेगी.
मंधाना की पिछली 9 अंतर्राष्ट्रीय पारियों के आंकड़ों पर एक नजर- 117(127), 136(120), 90(83), 149(161), 46(30), 54*(40), 45(31), 13(9), 55*(39).