Smriti Mandhana Milestone: वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में बनाए कई विश्व रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने निर्णायक मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया. नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालते हुए मंधाना ने अपने करिश्माई प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया.
India Women's National Cricket Team vs West Indies Women's Cricket Team: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर(गुरुवार) को नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी (Dr DY Patil Sports Academy) में खेला गया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने निर्णायक मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया. नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालते हुए मंधाना ने अपने करिश्माई प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. यह भी पढ़ें: तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 2-1 से सीरीज किया अपने नाम; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच का स्कोरकार्ड
तेज शुरुआत और रिकॉर्डतोड़ पारी
वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसके बाद मंधाना ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. मात्र 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए उन्होंने न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. मंधाना ने लगातार सात गेंदों पर चौके जमाकर विरोधी गेंदबाजों, चिनले हेनरी और डिएंड्रा डॉटिन, को हतप्रभ कर दिया. उन्होंने 47 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे. डॉटिन ने मंधाना को आउट कर उनकी धमाकेदार पारी का अंत किया, लेकिन तब तक भारत 217 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर चुका था.
सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड
स्मृति मंधाना ने अपनी इस पारी में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30वां 50+ स्कोर पूरा किया, जो किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा सबसे अधिक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सुजी बेट्स के नाम था, जिनके नाम 29 बार 50+ स्कोर हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी है जिनके नाम 25 50+ स्कोर हैं.
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड
मंधाना ने टी20 क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने 2024 में 21 पारियों में 763 रन बनाए, जो किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा है. इस मामले में उन्होंने श्रीलंका की चामरी अटापट्टू का रिकॉर्ड तोड़ा. जिनके नाम 21 पारियों में 720 रन है. वही, तीसरे नंबर पर यूएई की एर ओज़ा है जिनके नाम 711 रन हैं.
स्मृति मंधाना का स्वर्णिम वर्ष
2024 स्मृति मंधाना के लिए यादगार वर्ष रहा है. उन्होंने हर प्रारूप में अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ी. टी20 में उन्होंने तीन मैचों की इस सीरीज में तीनों मुकाबलों में अर्धशतक बनाए और 64.33 की औसत से कुल 193 रन बनाए. वनडे में मंधाना ने इस वर्ष चार शतक लगाए, जो किसी भी महिला क्रिकेटर द्वारा एक वर्ष में सबसे ज्यादा है. टेस्ट प्रारूप में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में शतक जड़ा. 2024 में उन्होंने 10 वनडे मैचों में 59.90 की औसत से 599 रन बनाए.
पुरस्कार की दावेदारी मजबूत
मंधाना का यह प्रदर्शन उन्हें "वुमेन्स टी20आई क्रिकेटर ऑफ द ईयर" के पुरस्कार की प्रमुख दावेदार बनाता है. उनका यह फॉर्म न केवल भारतीय टीम के लिए बल्कि महिला क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए भी बेहद प्रेरणादायक है.