SL vs NZ 3rd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: तीसरे वनडे में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होगी काटे की टक्कर, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले(Pallekele) के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जाएगा.

श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड (Photo: @OfficialSLC/@BLACKCAPS)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 3rd ODI 2024 Dream11 Team Prediction: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पल्लेकेले(Pallekele) के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दूसरे वनडे में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल की. इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.1 ओवर में 209 रनों पर सिमट गई. जवाब में श्रीलका ने 46 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. अब तीसरे वनडे में श्रीलंका की नजरें न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ करने पर होगी. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की तीसरे वनडे को जीतने की पूरी कोशिश करेगी. वनडे सीरीज में श्रीलंका की कमान चरित असलांका के कंधों पर है. जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी मिशेल सेंटनर के हाथों में है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Live Streaming: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड

श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम वनडे में कुल अब तक 104 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड ने 104 में से 52 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को 43 मैचों में जीत नसीब हुई है. हेड टू हेड रिकॉर्ड से इतना साफ होता है की न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा मजबूत है. हालांकि यह सीरीज श्रीलंका में खेली जा रही है. इसलिए कीवी टीम के लिए श्रीलंका को हराना इतना भी आसान नहीं होगा.

पिच रिपोर्ट

कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों के अनुकूल होगी और अच्छे स्ट्रोक खेलना आसान होगा. ऐसे में बल्लेबाज इस मैच में बड़ी खेल सकतें हैं. वहीं तेज और स्पिन गेंदबाजों को पिच से इतनी मदद नहीं मिलगी और विकेट लेना आसान नहीं होगा. कुल मिलाकर, हम उम्मीद कर सकते हैं कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी और पहली पारी में लगभग 300 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम11 भविष्यवाणी: बल्लेबाज की पसंद

ऑस्ट्रेलिया की और से पथुम निसांका एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. जो न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ी पारी खेल सकतें हैं. इसके अलावा अविष्का फर्नांडो को भी अपनी टीम में रखने की कोशिश करें. दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है तो ड्रीम11 टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स चारों में किसी दो को आप अपनी टीम रख सकतें हैं. जो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेल सकतें हैं.

विकेटकीपर में किसे टीम में शामिल करें?

विकेटकीपर में श्रीलंका के कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड की ओर से मिच हे को भी आप अपनी ड्रीम11 टीम में शमिल कर सकतें हैं.

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड ड्रीम11 प्रेडिक्शन: ऑलराउंडर और गेंदबाज की पसंद

दोनों टीमों में ऑलराउंडर की भरमार है. श्रीलंका की ओर से चरिथ असलांका एक अच्छा विकल्प होंगे. जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल सकतें हैं और अनुभवी खिलाड़ी भी है. इसके अलावा श्रीलंका की ओर से कामिंडु मेंडिस और डुनिथ भी एक अच्छा विकल्प होंगे. न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल, कप्तान मिशेल सेंटनर और नाथन स्मिथ अच्छा विकल्प होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में जेफरी वेंडरसे, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, ईश सोढ़ी, जैकब डफी इन गेंदबाजों के साथ जा सकतें हैं.

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: कुसल मेंडिस. इसके अलावा सदीरा समरविक्रमा और मिच हे का भी विकल्प है. (दोनों में से किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: पथुम निसांका, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन (मार्क चैपमैन की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)

ऑलराउंडर्स: चरिथ असलांका, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेललेज, माइकल ब्रेसवेल (मिशेल सेंटनर अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)

गेंदबाज: जेफरी वेंडरसे, महीश थीक्षाना, जैकब डफी

कप्तान और उपकप्तान: चरिथ असलांका (कप्तान),माइकल ब्रेसवेल (उपकप्तान).

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: विल यंग, ​​टिम रॉबिन्सन, हेनरी निकोल्स, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिच हे (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेललेज, जेफरी वेंडरसे, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Preview: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को सीरीज में वाइट वाश करने उतरेगी श्रीलंका, मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Live Streaming: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Sri Lanka Beat New Zealand 2nd ODI Match 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा, कुसल मेंडिस ने खेली मैच जीताऊ पारी; यहां देखें SL बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI Match 2024 1st Inning Scorecard: दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड की पूरी टीम महज 209 रनों पर सिमटी, महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\