SL vs IND 1st ODI 2021: पहले वनडे मुकाबले में इन 11 रणबाकुरों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया, देखें पूरी लिस्ट
श्रीलंका बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत रविवार यानी कल से हो रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम में दोपहर तीन बजे से खेले जाएंगे. वहीं इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2.30 बजे मैदान में आएंगे.
कोलंबो, 17 जुलाई: श्रीलंका बनाम भारतीय (Sri Lanka Vs India) क्रिकेट टीम के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला की शुरुआत रविवार यानी कल से हो रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका की राजधानी कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में दोपहर तीन बजे से खेले जाएंगे. वहीं इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2.30 बजे मैदान में आएंगे. भारतीय क्रिकेट फैंस इस रोमांचक मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखने को मिलेगा. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी.
शिखर धवन और पृथ्वी शॉ कर सकते हैं पारी की शुरुआत:
टीम इंडिया के लिए पहले वनडे मुकाबले में पारी की शुरुआत कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ 21 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) कर सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों के पास इंटरनेशनल लेवल पर भी खेलने का अनुभव प्राप्त है. इसके अलावा इन दोनों की सलामी जोड़ी आईपीएल में भी हिट रही है.
यह भी पढ़ें- SL vs IND: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में इस सलामी जोड़ी के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया
इस प्रकार हो सकता है मध्यक्रम:
मध्यक्रम की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, मनीष पांडे और हार्दिक पांड्या के कंधो पर रहेगी. यादव ने हाल के दिनों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं समेत अपने चाहने वालों को खुब प्रभावित किया है. वहीं केरल के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन टीम में विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में गहराई डालेंगे. मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे और हार्दिक पांड्या के कंधो पर रहेगी.
इस प्रकार हो सकती है गेंदबाजी क्रम:
पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है. इसमें उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ दीपक चाहर और नवदीप सैनी का नाम शामिल हो सकता है. इसके अलावा मुख्य स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल का नाम लगभग कंफर्म नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- SL vs IND: श्रीलंका दौरे पर Yuzvendra Chahal और Kuldeep Yadav के पास दिग्गजों को पछाड़ने का मौका
क्रुणाल पांड्या निभाएंगे ऑलराउंडर की भूमिका:
30 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या को टीम में ऑलराउंडर के भूमिका में उतारा जा सकता है. उन्होंने टीम में मौका मिलने पर कई बार टीम को नाजुक स्थितियों से उबारा है. इसके अलावा उनके पास भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर भी खेलने का अच्छा खासा अनुभव प्राप्त है.
बात करें उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 18 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 9 पारियों में 121 और तीन वनडे मैच खेलते हुए तीन पारियों में 95.0 की एवरेज से 95 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान उन्होंने टीम के लिए T20I क्रिकेट में 14 और वनडे में एक सफलता प्राप्त की है.
पहले वनडे मुकाबले के लिए इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल.