Shubman Gill: शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये खास रिकॉर्ड
India vs Australia: इस साल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का वनडे में अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भी शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 74 रनों की पारी खेली.
Shubman Gill Can Break Sachin Tendulkar Record: टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस साल अब तक बल्ले से तीनों ही फॉरमेट में शानदार प्रदर्शन नजर आया है. शुभमन गिल की गिनती मौजूदा समय के सबसे धुरंधर खिलाड़ियों में की जा रही है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI International Cricket) में शुभमन गिल का प्रदर्शन अलग ही लेवल पर देखने को मिला है. इस साल शुभमन गिल ने अब तक 19 मैचों में 70.37 के बेहतरीन औसत के साथ 1126 रन बनाए हैं. अभी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. ऐसे में शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं.
शुभमन गिल के पास टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ने का शानदार मौका होगा. इस साल की शुरुआत में ही वनडे फॉरमेट में अपना पहला दोहरा शतक भी लगाया था. टीम इंडिया की जर्सी पर नमो! काशी में सचिन तेंदुलकर ने PM मोदी को भेंट की Jersey, देखें वीडियो
एक साल में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड आज भी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. साल 1998 में सचिन तेंदुलकर ने 9 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से कुल 1894 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर का इस साल औसत 65.31 का देखने को मिला था.
बता दें कि इस साल वनडे में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अब तक 1126 रन बना चुके हैं जिसमें अगर गिल अब 768 रन और बना लेते हैं तो सचिन को इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब हो जायेंगे. अभी टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप में कम से कम 9 लीग मुकाबले खेलने हैं, इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने पर शुभमन गिल को 2 और मुकाबले खेलने को मिल जायेंगे. वहीं इसके बाद साउथ अफ्रीका में भी साल के अंत में 3 वनडे मैच खेलने का मौका है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शुभमन गिल ने मचाया कोहराम
इस बार के एशिया कप में शुभमन गिल ने अपने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने इस प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज में जारी रखा. मोहाली में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में शानदार 74 रनों की पारी खेली. शुभमन गिल की इस पारी से टीम इंडिया ने पहले मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है.