Indian Test Captain With Most Runs in Debut Series: शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू सीरीज़ में बनाए सबसे ज्यादा शतक और रन, विराट कोहली समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे, यहां देखें पूरी लिस्ट
शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Indian Test Captain With Most Runs in Debut Series: टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर चल रही टेस्ट सीरीज़ में बल्ले से ऐसा धमाल मचाया है, जिसकी गूंज क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई है. 25 वर्षीय गिल को रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इस महत्वपूर्ण पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी. हालांकि कुछ विशेषज्ञों और फैंस को गिल की कप्तानी और उनके लंबे फॉर्मेट में औसत प्रदर्शन को लेकर संदेह था, लेकिन गिल ने अपने आलोचकों को जोरदार जवाब दिया है. आज ही के दिन रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में जड़ा था एक ही संस्करण में पांचवां शतक, ये खास कारनामा करने वाले बने थे पहले बल्लेबाज़

कप्तान बनते ही बल्ला बोला

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में गिल ने कप्तान के रूप में अपने पहले ही मुकाबले में 227 गेंदों पर 147 रनों की शानदार पारी खेली. यह पारी 348 मिनट तक चली, जिसमें उन्होंने 19 चौके और 1 छक्का लगाया.  लेकिन उनका असली कमाल बर्मिंघम के एजबेस्टन टेस्ट में दिखा, जहां उन्होंने पहले 269 रनों की मैराथन पारी खेली और फिर दूसरी पारी में 161 रन बनाए. इस तरह गिल ने महज चार पारियों में 585 रन बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम सबसे ऊपर दर्ज करा लिया है.

कप्तानी डेब्यू में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

शुभमन गिल ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी करते हुए 449 रन बनाए थे. इससे पहले विजय हजारे (347 रन), नरी कांट्रैक्टर (319 रन) और दिलीप वेंगसरकर (305 रन) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने अपने कप्तानी डेब्यू सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन गिल की इस उपलब्धि ने उन्हें सब पर भारी बना दिया है.

खिलाड़ी पारियां रन औसत उच्चतम स्कोर शतक अर्धशतक
शुभमन गिल 4 585 146.25 269 3 0
विराट कोहली 4 449 112.25 147 3 0
विजय हजारे 7 347 57.83 164* 2 0
नरी कांट्रैक्टर 6 319 53.16 92 0 3
दिलीप वेंगसरकर 5 305 101.66 102* 2 1

गिल की बल्लेबाज़ी में दिखा आत्मविश्वास और परिपक्वता

शुभमन गिल की बल्लेबाज़ी में एक अलग ही आत्मविश्वास नजर आया। जहां उन्होंने लीड्स में संयम और तकनीक का परिचय दिया, वहीं बर्मिंघम में आक्रामकता और नियंत्रण का बेहतरीन तालमेल दिखाया। खास बात ये रही कि उन्होंने हर पारी में टीम की ज़रूरत के हिसाब से बल्लेबाज़ी की. उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन से न सिर्फ भारत ने दूसरे टेस्ट में विशाल स्कोर खड़ा किया, बल्कि जीत के बेहद करीब पहुंच गया है. अभी तक बर्मिंघम टेस्ट के चौथे दिन तक इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 72/3 पर थी, और भारत को सिर्फ सात विकेट की ज़रूरत थी.