टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Virat Kohli को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, ठुकरा दिया था बीसीसीआई का ये स्पेशल ऑफर
विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उनके इस फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध है. इस बीच विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. खबरों की माने तो विराट कोहली ने बीसीसीआई (BCCI) का एक खास ऑफर ठुकरा दिया था. Virat Kohli Left Test Captaincy: क्रिकेटर विराट कोहली ने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान के पद से दिया इस्तीफा, ट्विटर पर लिखी दिल की बात

जब विराट कोहली ने बीसीसीआई को इस बड़े फैसले के बारे में बताया, तो एक सीनियर अधिकारी ने विराट कोहली को कप्तान के रूप में अपना आखिरी मैच भारत में खेलने की पेशकश की थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई विराट कोहली को 100वां टेस्ट खिलाकर ही उन्हें कप्तान के रूप में विदाई देना चाहती थी, लेकिन विराट कोहली ने इसके लिए मना कर दिया था. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अगर चाहते तो फरवरी के अंत में श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ सकते थे, लेकिन विराट कोहली ने ऐसा नहीं किया.

टीम इंडिया अगले महीने श्रीलंका की मेजबानी करेगी. श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 25 फरवरी से बेंगलुरु में खेला जाएगा, जो विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा.

साल 2014 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद विराट कोहली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. अपनी कप्तानी में विराट कोहली ने लगातार चार साल से टीम इंडिया को दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनाए रखा. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले साल पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने देश और विदेश दोनों जगह सफलता के झंडे गाड़े हैं. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने घर पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई. विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 68 टेस्ट मैच खेले जिसमें से 40 में टीम इंडिया को जीत मिली. विराट की कप्तानी में टीम को 17 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि 11 टेस्ट बराबरी पर समाप्त हुए.