पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत (India) की जीत के बाद शोएब मलिक (Shoaib Malik) और सानिया मिर्जा (Sania Mirza) को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. मैच में शोएब का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. हार्दिक पांड्या ने उन्हें पहली ही गेंद पर पवेलियन वापस भेज दिया था. फैन्स को ये बात जरा भी पसंद नहीं आई कि मैच से एक दिन पहले शोएब और सानिया पार्टी कर रहे थे. मैच के बाद शोएब और सानिया की तस्वीरों और वीडियोज ने खूब सुर्खियां बटोरी. यूजर्स ने शोएब और उनके परिवार को जमकर ट्रोल किया. अब शोएब मलिक ने फैन्स से गुजारिश की है कि उनके परिवार को इससे बाहर रखा जाए.
शोएब मालिक ने ट्वीट कर लिखा कि, "मैं सभी खिलाड़ियों की तरफ से मीडिया और लोगों से गुजारिश करना चाहता हूं कि हमारे परिवारों को सम्मान दें. उनको इस चर्चा में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. ये सही बात नहीं है."
On behalf of all athletes I would like to request media and people to maintain respect levels in regards to our families, who should not be dragged into petty discussions at will. It’s not a nice thing to do
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) June 17, 2019
आपको बता दें कि शनिवार को हुए महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया था. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए. उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड से भी नवाजा गया. भारत अभी तक इस टूर्नामेंट में 3 जीत हासिल कर चुका है. भारतीय टीम का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 22 जून को होगा.