शोएब अख्तर ने अली जफर को दी चुनौती, कहा- 'तू टाइम और जगह बता, फिर...
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी तेज गेंदबाजी से हमेशा ही विपक्षीय टीम के बल्लेबाजों को भयभीत करके रखा था. लेकिन बात करें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई मेहमान टीम पाकिस्तान के बारे में तो अबतक टीम की जो सबसे बड़ी मजबूती थी वही सबसे बड़ी कमजोर कड़ी बनकर सामने आई. हाल ये रहा कि मेहमान टीम 2-0 से टेस्ट सीरीज हारकर घर लौटी.
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी तेज गेंदबाजी से हमेशा ही विपक्षीय टीम के बल्लेबाजों को भयभीत करके रखा था. लेकिन बात करें हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई मेहमान टीम पाकिस्तान के बारे में तो अबतक टीम की जो सबसे बड़ी मजबूती थी वही सबसे बड़ी कमजोर कड़ी बनकर सामने आई. हाल ये रहा कि मेहमान टीम 2-0 से टेस्ट सीरीज हारकर घर लौटी.
इसी दौरान पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मजाक में अपने ही देश के एक्टर और सिंगर अली जफर (Ali Zafar) को चैलेंज करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'सुना है तु बड़ा क्रिकेटर है.' शोएब के इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए अली जफर ने लिखा, 'सुना है भारी गेंदबाजी करवाते हैं आप.' वहीं इसके जवाब में शोएब ने ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा, 'तू टाइम और जगह बता और फिर एक बॉल टच करके दिखा'. यह भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने अपने दूसरे बच्चे की तस्वीर की शेयर, हरभजन सिंह ने किया ऐसा कमेंट जिसे पढ़कर आप हंसी से लोट पोट हो जाएंगे
बता दें कि शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 29 दिसंबर 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हुए कुल 46 मैच के 82 इनिंग्स में 178 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार 10 विकेट, 12 बार पांच विकेट और 10 बार चार विकेट चटकाए हैं. शोएब अख्तर का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन खर्च कर छह विकेट है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 163 वनडे मैच खेलते हुए 162 इनिंग्स में 247 सफलता प्राप्त की है. वहीं T20 फॉर्मेट में उन्होंने 15 मैच खेलते हुए 15 इनिंग्स में 19 विकेट चटकाए हैं.