Shivam Dube Milestone: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में शिवम दुबे के नाम जुड़ा ऐतिहासिक कारनामा, ये खास कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
शिवम दुबे (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Shivam Dube Milestone: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(India National Cricket Team) के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20आई मैच में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया. जहां इस मैच में अभिषेक शर्मा ने अपनी शानदार 135 रनों की पारी से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, वहीं शिवम दुबे ने भी अपनी बल्लेबाजी       और गेंदबाजी से महत्वपूर्ण योगदान दिया. दुबे ने 13 गेंदों में 30 रन बनाकर भारत को 247/9 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. इसके साथ ही, उन्होंने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के फिल साल्ट और जैकब बेटल को पवेलियन भेजा. भारत ने इस मैच को 150 रनों से जीतकर सीरीज 4-1 से जीत ली. यह भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड वनडे मैच से पहले जानें विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

शिवम दुबे ने इस मैच के बाद एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम किया. दुबे मूल टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन रिंकू सिंह और नितीश रेडी के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया. रेडी सीरीज से बाहर हो गए, जबकि रिंकू ने दूसरे और तीसरे मैच में भाग नहीं लिया. दुबे और रामदीप सिंह को उनके स्थान पर टीम में शामिल किया गया.

शिवम दुबे के नाम जुड़ा ऐतिहासिक कारनामा

दुबे ने अपना टी20आई डेब्यू भारत के लिए 3 नवंबर 2019 को बांगलादेश के खिलाफ दिल्ली में किया था, जिसमें भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से अब तक जब भी दुबे टीम में रहे हैं, भारत ने एक भी मैच नहीं हारा है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शिवम दुबे की इस अद्भुत उपलब्धि पर ट्वीट किया और लिखा, "अगर दुबे खेलते हैं, तो भारत जीतता है। 30-0 और अब भी शानदार। #WhistlePodu #INDvENG".

दुबे ने सीरीज के चौथे टी20आई में अपना पहला मैच खेला था, जिसमें भारत ने 15 रन से जीत हासिल की थी. इसी जीत के साथ दुबे ने लगातार 30 टी20आई मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जिससे वह इस क्षेत्र में सबसे लंबी जीत की स्ट्रिक का हिस्सा बन गए. दुबे ने अब तक 35 टी20आई मैच खेले हैं और उनका यह रिकॉर्ड दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन है.