काफी पहले ऋषभ पंत को शिखर धवन ने दी थी ड्राइविंग पर सलाह, पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (Watch Video)
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. उनकी कार रुड़की में डिवाइडर से जाकर टकरा गई. इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है. हादसे की बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई. इस बीच सोशल मीडिया पर शिखर धवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं.
मुंबई: आज की सुबह क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर लेकर नहीं आई. टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. उनकी कार रुड़की में डिवाइडर से जाकर टकरा गई. इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है. हादसे की बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. ये वीडियो ऋषभ पंत के गाड़ी चलाने से जुड़ा है. Rishabh Pant: भीषण दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत का आईपीएल 2023 से बाहर होना लगभग तय, ये खिलाड़ी बन सकता हैं दिल्ली का अगला कप्तान
बाल-बाल बचे ऋषभ पंत
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत के साथ जिस तरह का कार हादसा हुआ है, उसे देखकर ये ही कहा जा सकता है कि ऋषभ पंत बाल-बाल बचे हैं. इसके साथ ही हादसे के बाद ऋषभ पंत के चेहरे पर खून ही खून हो गया था और उनकी कार पूरी तरह से जल कर खाख हो गई, बाद में आस-पास के लोगों ने उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया.
काफी पहले शिखर धवन ने दी थी ऋषभ पंत को ड्राइविंग पर सलाह
बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. ये वीडियो आईपीएल दौरान शूट किया गया था. इस समय शिखर धवन दिल्ली टीम से खेला करते थे. इस वीडियो में शिखर धवन ने ऋषभ पंत को सलाह देते हुए कह रहे हैं कि गाड़ी आराम से चलाया कर. इस पर ऋषभ पंत ने जवाब दिया की मैं आपकी बात मानता हूं, गाड़ी आराम से ड्राइव करूंगा.
इस घटना के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम फौरन एक्शन में आई और ऋषभ पंत तक पहुंची. ऋषभ पंत की जांच के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने हेल्थ अपडेट दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने ऋषभ पंत का स्कैन करवाया गया है और भी कई तरह की मेडिकल जांच की गई. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत को कहीं भी फ्रैक्चर नहीं हुआ है. पीठ पर जलने के निशान पड़ गए हैं और माथे पर चोट आई है. ऋषभ पंत की दाहिनी आंख के ऊपर चोट लगा है. ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी.