Shekhar Gawli Passes Away: पूर्व रणजी खिलाड़ी शेखर गवली की लाश मिली, ट्रेकिंग के दौरान घाटी में गिरने से हुई मौत

अक्सर सेल्फी लेने के चक्कर में लोग सारे नियमों को ताक पर रख देते हैं. जिससे उन्हें बाद में काफी पछताना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है. जहां इसका शिकार हुए हैं पूर्व रणजी खिलाड़ी शेखर गवली. जानकारी के अनुसार शेखर नासिक के इगतपुरी में ट्रेकिंग के लिए गए थे. लेकिन इसी दौरान वे 250 मीटर गहरी घाटी में गिर गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई.

पूर्व रणजी शेखर गवली (Photo Credits-Facebook)

मुंबई, 2 सितंबर. अक्सर सेल्फी लेने के चक्कर में लोग सारे नियमों को ताक पर रख देते हैं. जिससे उन्हें बाद में काफी पछताना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है. जहां इसका शिकार हुए हैं पूर्व रणजी खिलाड़ी शेखर गवली (Former Ranji Cricketer Shekhar Gawli). जानकारी के अनुसार शेखर नासिक (Nashik) के इगतपुरी (Igatpuri में ट्रेकिंग के लिए गए थे. लेकिन इसी दौरान वे 250 मीटर गहरी घाटी में गिर गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई.

बता दें कि यह पूरा मामला मंगलवार का है. शेखर घाटी के एक पॉइंट पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वो घाटी में गिर गए. जिसके बाद प्रशासन की तरफ से उनकी खोज शुरू हुई लेकिन कल रात ही जाने के कारण उसे रोकना पड़ा. आज दोबारा उन्हें फिर खोजा जाने लगा और उनकी लाश बरामद हुई. यह भी पढ़ें-Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 15,765 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 8 लाख के पार

ज्ञात हो कि शेखर गवली नाशिक के रहने वाले थे. साथ ही मौजूदा समय में वे महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के प्रशिक्षक के रूप में काम कर रहे थे. लॉकडाउन के बाद थोड़ा ब्रेक लेने के इरादे से वे अपने दोस्तों के साथ इगतपुरी आए थे. वे होटल मानसा के परिसर में स्थित एक जगह खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया. इसके बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से उन्हें खोजने का काम शुरू किया गया. लेकिन आज सुबह तीन घंटे की तलाश के बाद उनकी लाश मिली.

Share Now

\