
पाकिस्तान (Pakistan) के युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) पर पाकिस्तानी टिकटॉक मॉडल हरीम शाह (Pakistani TikTok Model Hareem Shah) के नाम से कुछ दिनों पहले एक वीडियो जारी करते हुए प्राइवेट पार्ट (Private Part) दिखाने का गंभीर आरोप लगाया गया था. हरीम शाह नाम के इंटरनेट यूजर्स ने शाहीन अफरीदी को ऑनलाइन वीडियो चैट पर मास्टरबेट (Masturbate) करने का आरोप लगाया था. वीडियो के वायरल होने के बाद युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की चारो तरफ जमकर किरकिरी हुई थी.
वहीं अब पाकिस्तानी टिकटॉक मॉडल हरीम शाह ने इन बातों का खंडन करते हुए एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में वह अपनी एक महिला मित्र के साथ इस वायरल खबर की खंडन करती हुई नजर आ रही हैं. हरीम शाह ने वीडियो के माध्यम से कहा कि, 'अस्सलाम वाले हुकुम गाइस, ट्वीटर पर मेरे फेक अकाउंट बनें हुए हैं, जो की मै यूज नहीं कर रही और पता नहीं मेरे तरफ से कौन ट्वीट कर रहा होता है. मेरा किसी भी ट्विटर अकाउंट से कोई लेना देना नहीं है. सो मेरे तरफ से किसी को कोई भी ट्वीट नहीं हो सकता है, क्योंकि मैं ट्विटर यूज नहीं करती.'
Even the account of #HareemShah is also fake, she had confirmed that she's only on @tiktok_us & @instagram all other accounts are fake..
It's fake video @iHareemShah don't have any account in @Twitter .#shaheenafridi stay Strong ! pic.twitter.com/Tb6DxyBu0U
— Rehman Mohmand (@Rehman0o) November 1, 2019
पहले वायरल वीडियो के मुताबिक टिकटॉक स्टार हरीम शाह को शाहीन अफरीदी ने बातचीत करने के बहाने बुलाया था लेकिन बाद में वह अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगे और यहां तक कि कैमरे के सामने मास्टरबेट करने लगे. वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें. (वीडियो में अश्लील कंटेंट है, इसलिए यहां प्रदर्शित नहीं किया जा सकता है.)
हरीम शाह ने फैंस से की अपील-
Today is a day of learning for all.
1) Girls should never share anything indecent with boys. Never trust anyone. Today, it's #RabiPirzada, tomorrow it can be you.
2) Boys should never show their private parts on video. Today, it's #ShaheenAfridi, tomorrow it can be you.
— Hareem Shah (@iHareemShah) November 1, 2019
उधर, विवाद के सामने आने के बाद हरीम शाह से माफी मांगने के बजाय शाहीन अफरीदी ने उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था.
And #ShaheenAfridi BLOCKED me.
Koi farq nahi parta. pic.twitter.com/Q3dp6RXwut
— Hareem Shah (@iHareemShah) November 1, 2019
बहरहाल, शाहीन अफरीदी की ओर से इस विवाद पर अभी तक कोई कमेंट नहीं आया है. अब केवल वक्त ही बताएगा कि यह विवाद आगे क्या रूप लेगा. इससे पहले इमाम उल हक ने कई महिलाओं के साथ ऑनलाइन प्रसंग मामले में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड से बिना शर्त माफी मांग ली थी.