IND vs AUS 4th T20I Stats: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला आज यानी 1 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अबतक उम्दा प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थीं, लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है. यहां अब तक केवल एक वनडे मैच खेला गया है. IND vs AUS, 4th T20 Stats And Record Preview: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
स्टेडियम से जुड़ी खास बात
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम साल 2008 में बनाया गया था. इस मैदान पर करीब 60 हजार लोग एक साथ मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. इस मैदान पर केवल एक ही इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया हैं. ये मुकाबला इस साल 21 जनवरी को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया था.
पिच रिपोर्ट
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को समान रूप से पर्याप्त मदद करती है. पिछले 3 मुकाबलों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे हैं. पिच पर घास छोड़ी गई है और ओस भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. इस मैदान पर पहली पारी के औसत स्कोर 146 रन और दूसरी पारी का 144 रन का है.
ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को रायपुर में मैच से पहले बारिश हो सकती है. मुकाबले के एक दिन पहले यहां कुछ बारिश हुई थी जिससे आउटफील्ड गीला हो गया था.
हेड टू हेड आंकड़े
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच अब तक 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं. 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 8 मुकाबले जीते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है.
इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा. हाल ही में ऑस्ट्रलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराकर छठा खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी.
मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही हैं. पहले 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में आराम करने वाले श्रेयस अय्यर आखिरी 2 मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ गए हैं. श्रेयस अय्यर के आने से टीम इंडिया का मध्यक्रम बल्लेबाजी और भी ज्यादा मजबूत नजर आएगी. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने कई धमाकेदार पारियां भी खेली थीं.