विश्व कप में मिली हार के बाद सेलेक्टर्स को इन तीन युवा खिलाड़ियों पर करना चाहिए फोकस

रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई मगर कुछ संभावित खिलाड़ियों के नाम नजर नहीं आए. आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके ऊपर सेलेक्टर्स को फोकस करना चाहिए.

पृथ्वी शॉ (Photo Credits : PTI)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. भारत की शिकस्त के बाद हजारों देशवासियों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था. रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा की गई मगर कुछ संभावित खिलाड़ियों के नाम नजर नहीं आए. आज हम आपको  ऐसे ही कुछ प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके ऊपर सेलेक्टर्स को फोकस करना चाहिए.

1. पृथ्वी शॉ  (Prithvi Shaw)

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद पृथ्वी शॉ ऐसे दूसरे सबसे कम उम्र वाले बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट मैच में शतक  जड़ा है. रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी और आइपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. ऐसे में सेलेक्टर्स को उन पर ध्यान देना चाहिए.

2. शुभमन गिल (Shubman Gill)

साल 2018 के अंडर 19 विश्व कप में शुभमन गिल ने भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की है. उनकी तकनीक की भी काफी तारीफ जाती है.

यह भी पढ़ें:- India vs West Indies 2019 Series: वेस्टइंडीज दौरे के लिए धोनी और हार्दिक पांड्या को दिया गया आराम, इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

3. ईशान किशन (Ishan Kishan)

आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की टीम से खेलने वाले बल्लेबाज ईशान किशन को एक विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में देखा जा सकता है. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी भारतीय टीम की पारी को अच्छा फिनिश देने में मदद करेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Preview: आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Dream11 Team Prediction: भारत और आयरलैंड के बीच पहला वनडे, यहां देखें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और बेस्ट ड्रीम11 टीम

\