Scotland vs Australia, 1st T20I Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच आज खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, यहां देखें पिच रिपोर्ट
स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

Scotland National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज यानी 4 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिनबर्ग (Edinburgh) के ग्रेंज क्रिकेट क्लब (Grange Cricket Club) में शाम साढ़े छह बजे से खेला जाएगा. स्कॉटलैंड की कमान रिची बेरिंगटन (Richie Berrington) के कंधों पर होगी. जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) करते नजर आएंगे. यह दोनों देशों के बीच पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है. Scotland vs Australia T20I Head To Head: स्कॉटलैंड या ऑस्ट्रेलिया टी20 में कौन है सिकंदर? यहां देखें दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े

मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी. दूसरी तरफ रिची बेरिंगटन के नेतृत्व में मेजबान टीम कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम का यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला है. टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया है. जबकि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण बाहर हो गए हैं.

पिच रिपोर्ट

स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला एडिनबर्घ के द ग्रेंज क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा. अब तक इस मैदान पर कुल 26 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 मैच अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 166 रन है. वहीं। इस एडिनबर्घ के द ग्रेंज क्रिकेट क्लब में सर्वाधिक स्कोर 254 रन रहा है.

दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी. बता दें की स्कॉटलैंड आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच जीत कर आ रही है. हालांकि यह वन-डे इंटरनेशनल प्रारूप में है.

बता दें की ऑस्ट्रेलिया ने अपना पिछला मैच भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. जिसमें कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा था और टूर्नामेंट से ऑस्ट्रलियाई टीम बाहर हो गई थी. दूसरी ओर स्कॉटलैंड ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. जिसमें स्कॉटलैंड को हार का सामना करना पड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड टी20 सीरीज़ का पूरा कार्यक्रम

पहला टी20: 4 सितंबर एडिनबर्ग

दूसरा टी20: 6 सितंबर एडिनबर्ग

तीसरा टी20: 7 सितंबर एडिनबर्ग

दोनों टीमों पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, रिले मेरेडिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा.

स्कॉटलैंड की टीम: माइकल जोन्स, जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंगटन (कप्तान), ओली हेयर्स, मार्क वाट, ब्रैडली व्हील, चार्ली कैसल, ब्रैडली करी, जैस्पर डेविडसन, क्रिस ग्रीव्स, जैक जार्विस, सफ्यान शरीफ, क्रिस सोल, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, मैथ्यू क्रॉस, चार्ली टियर.