Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? दिल्ली में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स बनाम आउटर दिल्ली वॉरियर्स के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (Photo Credit: X Formerly Twitter)

North Delhi Strikers vs Outer Delhi Warriors, Delhi Premier League 2025 9th Match atta Bazar Favourite Team: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का नौवां मुकाबला आज यानी 6 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स बनाम आउटर दिल्ली वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. घरेलू क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट में पुरुषों का फाइनल मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीजन में आउटर दिल्ली के कप्तान सिद्धांत शर्मा (Siddhant Sharma) है तो वहीं हर्षित राणा (Harshit Rana) नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स का कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढ़ें: MO W vs SB W, The Hundred Womens Competition 2025 2nd Match Live Streaming In India: मैनचेस्टर ओरिजिनल महिला बनाम साउथर्न ब्रेव महिला के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपनी पहली हार झेल चुकी हैं और अब जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी. ऐसे में यह मुकाबला दोनों के लिए बेहद अहम है. इस सीजन में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को अपने पहले मुकाबले में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए, लेकिन यश ढुल के शतक के सामने वह स्कोर छोटा पड़ गया और विरोधी टीम ने मैच 17.3 ओवर में ही जीत लिया. दूसरी तरफ, आउटर दिल्ली वॉरियर्स भी जीत के साथ आगाज़ नहीं कर सके. आउटर दिल्ली वॉरियर्स को न्यू दिल्ली टाइगर्स ने 40 रनों से हराया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम चार विकेट खोकर महज 182 रन ही बना सकी. हालांकि, गेंदबाज़ अंशुमान हुड्डा ने 4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया.

नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स बनाम आउटर दिल्ली वॉरियर्स मैच पर सट्टा बाजार गर्म

इस मैच से पहले सट्टा बाजार (Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स बनाम आउटर दिल्ली वॉरियर्स (NDS vs ODW) में से कौनसी टीम बाजी मारेगी. इस मैच को लेकर सट्टा बाजार एक दिन पहले से ही गर्म है. सट्टा बाजार में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की टीम फेवरेट चल रही है. लेकिन आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम बाजी पलटने में माहिर हैं. सट्टा बाजार में जो टीम फेवरेट होती है यानी जिसके जीतने की संभावना ज्यादा होती है, उस पर कम रुपये मिलते हैं. वहीं दूसरी टीम पर ज्यादा रुपये मिलते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस टीम पर कम भाव होता है, उसके जीतने की संभावना ज़्यादा होती है. हालांकि ये भाव मैच तक और मैच के दौरान बदल भी सकते हैं.

डिस्क्लेमर: सट्टा बाजार या इस तरह का कोई भी जुआ भारत में गैरकानूनी है. हम किसी भी तरह से सट्टा/जुआ या इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं.