Sanju Samson New Milestone: टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने

टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 13 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने पहला विकेट गंवा दिया था. सिकंदर रजा ने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेज दिया. यशस्वी जायसवाल 5 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 38 रन पर टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल के रुप में दूसरा विकेट गिरा.

संजू सैमसन (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Sanju Samson 300 Sixes: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच रविवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला गया. पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से कब्जा कर लिया हैं.

आज के मुकाबले में संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी है. टीम इंडिया के लिए इस मैच में संजू सैमसन ने 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसी के साथ संजू सैमसन ने एक रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया. Sanju Samson Half Century: संजू सैमसन ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, टीम इंडिया का स्कोर 100 रनों के करीब

टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 13 रन के स्कोर पर टीम इंडिया ने पहला विकेट गंवा दिया था. सिकंदर रजा ने यशस्वी जायसवाल को पवेलियन भेज दिया. यशस्वी जायसवाल 5 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 38 रन पर टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल के रुप में दूसरा विकेट गिरा. शुभमन गिल 14 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 40 रन के स्कोर पर मुजारबानी ने टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया. अभिषेक शर्मा 11 गेंद पर 14 रन बनाकर चलते बने.

इसके बाद स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने पारी को संभाला. संजू सैमसन ने 45 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली. इस दौरान संजू सैमसन ने 1 चौके और 4 छक्के लगाए. जिम्बाब्वे के खिलाफ किसी भी भारतीय विकेटकीपर का ये पहला अर्धशतक है. इससे पहले बतौर भारतीय विकेटकीपर कोई भी जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्धशतक नहीं जड़ पाया था.

टी20 क्रिकेट में पूरे किए 300 छक्के

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैसमन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें और आखिरी मुकाबले में 4 छक्के लगाते ही टी20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के भी पूरे कर लिए हैं. टी20 क्रिकेट में संजू सैसमन 300 से ज्यादा छक्के लगाने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा ने लगाए हैं. टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने कुल 548 छक्के जड़े हैं. जबकि 416 छक्कों के साथ विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 548 छक्के

विराट कोहली- 416 छक्के

महेंद्र सिंह धोनी- 338 छक्के

सुरेश रैना- 325 छक्के

सूर्यकुमार यादव- 322 छक्के

केएल राहुल- 311 छक्के

संजू सैमसन- 302 छक्के

Share Now

\