सचिन तेंदुलकर ने बेटी सारा के ग्रेजुएट होने पर शेयर किया इमोशनल मैसेज, कहा मुझे...
पापा सचिन और मां अंजलि के साथ सारा तेंदुलकर (Photo Credit- Instagram)

नई दिल्ली: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है. अब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें सारा तेंदुलकर अपने पिता सचिन तेंदुलकर के साथ नजर आ रही हैं. सारा ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन  से पूरी की है. वही दूसरी तरफ सचिन ने भी सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर तस्वीर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी और एक इमोशनल मैसेज भी लिखा.

हाल ही में सार के कॉलेज में दीक्षांत समारोह हुआ जिसमें सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर मौजूद रहे. ग्रेजुएशन से पहले सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई से पूरी की है और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह लंदन गई थीं. यह भी पढ़े-Inside Pics: सचिन–अंजलि ने अटेंड की बेटी सारा तेंदुलकर की कॉन्वोकेशन सेरेमनी

ज्ञात हो कि सारा तेंदुलकर सचिन और अंजली की पहली संतान हैं. सारा ने मेडिसिन में पढ़ाई की है.उनकी मां भी एक डॉक्टर हैं. सारा लंदन जाने से पहले मुंबई के धीरुभाई अंबानी इंटरनैशनल स्कूल से पढ़ाई कर रही थीं.

View this post on Instagram

 

I did what?🙊

A post shared by Sara Tendulkar (@saratendulkar) on

वही उनके छोटे भाई सचिन क्रिकेट में अपना करियर आजमा रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले इंडिया-ए टीम की ओर से अपना पहला मैच खेला था और वह भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के बीच भी वह लगातार सुर्खियों में रहे हैं. अर्जुन तेज गेंदबाज के साथ-साथ बल्लेबाज भी हैं. उनका टारगेट टीम इंडिया में जगह बनाना है.