क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा था अलविदा

क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 24 साल के अपने क्रिकेट करियर के बाद साल 2013 में अलविदा कह दिया था.

सचिन तेंदुलकर (Photo Credit: Facebook)

क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 24 साल के अपने क्रिकेट करियर के बाद साल 2013 में अलविदा कह दिया था. जी हां सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेला था. जिसके बाद उन्होंने अपने क्रिकेट करियर से सन्यास ले लिया था. सचिन को संन्यास लिए 5 साल हो गए हैं लेकिन आज भी वह क्रिकेट फैंस की जुंबा पर रहते हैं. उनके कई बड़े रिकॉर्ड अभी भी टूट नहीं पाए हैं और ऐसा मालूम होता है कि आने वाले सालों में उनके रिकॉर्ड्स को तोड़ने के लिए बल्लेबाजों को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी.

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर जैसे ही अपनी फेयरवेल स्पीच देने के लिए पहुंचे,मैदान में मौजूद दर्शकों के हुजूम ने शोर मचाते हुए सचिन के लिए अपना प्यार जाहिर कर दिया. यह देखकर सचिन ने मुस्कुराते हुए कहा, "बैठ जाइए मैं और भी इमोशनल हो जाऊंगा, इस बात पर यकीन करना मुमकिन नहीं है कि मेरी 24 साल की यात्रा का अंत हो रहा है लेकिन मैं इस मौके पर मेरी जिंदगी में अहम भूमिका निभाने वाले तमाम लोगों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इसके लिए मैंने एक लिस्ट तैयार की है."

उन्होंने अपने पिता, गुरु, भाई, बच्चों, पत्नी और साथी खिलाडियों को लेकर भावनात्मक बयान दिया था. जिसे सुनकर दर्शक दीर्घा में बैठे सभी दर्शकों के आंखो में आंसू आ गये थे. क्रिकेट के इस महान बल्लेबाज के योगदान को पूरा विश्व क्रिकेट कभी नही भूल पायेगा.

Share Now

\